बेटी Vamika के जन्म से पहले Anushka Sharma को सताती थी ये चिंता, Virat Kohli ने ऐसे संभाला
Anushka Sharma Pregnancy: अनुष्का शर्मा ने पहली बार हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो पल उनके लिए कितना मुश्किल भरा था और विराट कोहली ने उन्हें कैसे संभाला.
Anushka Sharma Opened Up About Her Pregnancy: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma And Virat Kohli) ने इस साल जनवरी में अपनी बेटी वामिका (Vamika) को जन्म दिया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने खूबसूरती के उन सामाजिक मान्यता के बारे में बात की जिसमें महिलाओं को प्रेग्नेंसी से पहले और प्रेग्नेंसी के बाद जीने की बात कही जाती है. अनुष्का ने बताया कि उन्हें चिंता थी कहीं बच्चे को जन्म देने के बाद वो अपने शरीर से नफरत ना करने लग जाएं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया कि वो अब अपने स्किन के साथ कितनी सहज हैं. अब उनकी बॉडी पहले की तरह टोंड नहीं होती है. बहुत सारी पुरानी तस्वीरों को इंटरव्यू के दौरान दिखाते हुए अनुष्का ने विराट कोहली (Virat Kohli) के संग हुई बातों का जिक्र किया.
ग्राजिया (Grazia) से बात करते हुए अनुष्का (Anushka) ने कहा कि एक हफ्ते पहले मैं अपनी फ्रेंड से इस बारे में बात कर रही थी कि प्रेग्नेंसी के दौरान चिंतित थी कि कैसे महिलाओं पर एक मानक तरीके में दिखने के लिए प्रेशर होता है. ये सिर्फ प्रेग्नेंसी से पहले या प्रेग्नेंसी के दौरान ही नहीं होता है बल्कि बच्चे को जन्म देने के बाद भी होता है. काफी सेल्फ मोटिवेटेड होने के बाद भी मैं इस बात को लेकर काफी चिंतित थी. मैं हमेशा ये सोचा करती थी कि क्या मैं अपने शरीर से नफरत करने लगूंगी.
View this post on Instagram
अनुष्का ने आगे कहा- मेरा शरीर पहले जैसा नहीं है पहले जैसे टोंड भी नहीं होता है. मैं उस ओर काम भी कर रही हूं क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है. पहले से ज्यादा मैं अब अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल हूं. ये सिर्फ आपकी सोच होती है, ऐसा कुछ नहीं होता कि आप कैसे दिखोगे. अनुष्का ने कहा कि वो विराट को अपनी कुछ तस्वीरें दिखाकर ये कहा करती थीं कि पहले वो कितनी अच्छी दिखती थीं. विराट कहते थे- तुम्हें पता है तुम यही करती हो.
View this post on Instagram
विराट ने कहा, आप इन तस्वीरों को कुछ अलग नजरिए से देखते हैं और कहते हैं पहले बहुत अच्छे लगते थे. लेकिन जब मैं उस पल में कहूंगा ये एक शानदार पिक्चर है तो तुम कहोगी- इट्स ओके. अनुष्का ने कहा कि वो पहले की तरह अब अपनी तस्वीरों को नहीं देखती हैं और जिस तरह से दिखती हैं उसे अपनाती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि वामिका को ये महसूस हो कि महिलाओं को कमी का एहसास होता है.
ये भी पढ़ें...
जब Arjun Kapoor ने कहा था, Janhvi और Khushi की वजह से करता हूं पापा Boney Kapoor से प्यार