Anushka Virat Reaction: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका की झलक देखने के लिए फैंस पिछले एक साल से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार बीती रात इनकी लाडली की तस्वीर दुनिया के सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर आते ही उनकी झलक धड़ल्ले से वायरल हुई है. ऐसे में कपल की ओर से इस बात पर गुस्सा जाहिर किया गया है.
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान वामिका की पहली झलक कैमरे में कैद हो गई. इसे लेकर फैंस काफी खुश नजर आए, लेकिन विराट और अनुष्का अपनी बेटी की फोटो वायरल होने से कुछ ज्यादा खुश नहीं हैं. वामिका (Vamika) की फोटो पूरी दुनिया में वायरल होने के बाद पहली बार विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने रिएक्शन दिया है.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में स्टेटमेंट जारी करते हुए दोनों ने लिखा, 'हमें पता चला है कि हमारी बेटी की तस्वीरें कल स्टेडियम में ली गईं और उसके बाद सब जगह शेयर की गईं. हम सभी को सूचित करना चाहते हैं कि हमें ऑफ गार्ड पकड़ा गया और तब हमें मालूम नहीं था कि कैमरे की नजर हमारे ऊपर ही है. मामले पर हमारा रुख और अनुरोध एक समान है. हम आपसे उम्मीद करेंगे कि वामिका की तस्वीर क्लिक ना करें या उसे कहीं ना छापें. इसके पीछे कारण वही है जैसा कि पहले बताया जा चुका है, थैंक यू.' बताते चलें कि, वनडे मुकाबले के दौरान अनुष्का शर्मा और वामिका मिलकर विराट कोहली का हौसला बढ़ा रही थीं, तब विराट कोहली ने भी बैट को झुलाने जैसा रिएक्शन दिया था.
इतने में मां बेटी की एक झलक वीडियो में कैप्चर कर ली गई. तस्वीरें और वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. इसी के साथ विराट कोहली के बचपन की भी तस्वीरें सामने आने लगीं, जिसे लेकर लोगों ने लिखना शुरू कर दिया कि वामिका हूबहू अपने पिता की तरह दिखती हैं. यकीन न हो तो आप भी देखिए यह तस्वीर.
यह भी पढ़ें-
Sapna Choudhary ने पति Veer Sahu के साथ एनिवर्सरी पर फोटो किया शेयर, जानिए क्या लिखा खास