Anushka Sharma- Sakshi Dhoni हैं बचपन के पक्के दोस्त, स्कूल में की थी साथ पढ़ाई
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दोनों बचपन के पक्के दोस्त हैं.
![Anushka Sharma- Sakshi Dhoni हैं बचपन के पक्के दोस्त, स्कूल में की थी साथ पढ़ाई Anushka sharma sakshi dhoni are schoolmate in childhood pics viral on internet Anushka Sharma- Sakshi Dhoni हैं बचपन के पक्के दोस्त, स्कूल में की थी साथ पढ़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/ad8f644563256f3261cd1a9dd3d9e616_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियां तो हैं लेकिन साथ ही दोनों के बीच एक और प्यारा सा रिश्ता है. दोनों का क्रिकेट कनेक्शन के साथ-साथ एक दोस्ती का भी रिश्ता है. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार है जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में अपना जीवनसाथी मिला. महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक ही स्कूल में साथ में पढ़ाई की थी. आपको बता दें, अनुष्का के पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे, ऐसे में अनुष्का को अपने परिवार के साथ ही अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ता था.
एक समय में अनुष्का शर्मा के पिता की असम में पोस्टिंग हो गई थी. दोनों स्कूल में पक्के दोस्त बने थे. सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें अनुष्का शर्मा और साक्षी एक साथ नजर आ रहे हैं. आपको बता दें, साल 2013 में अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'साक्षी और मैं असम के एक बहुत छोटे शहर में एक साथ रहते थे. जब उसने मुझे बताया कि वो कहां रहती है, मैंने कहा वाह, मैं भी यहीं रहती हूं. उसने कहा कि मैं इस स्कूल में पढ़ा करती थी, मैंने कहा कि मैं भी इस स्कूल में जाया करती थी.' इसके बाद दोनों ने स्कूल जाकर अपने बचपन की तस्वीरें वहां से लीं.
करीब दो साल पहले नवंबर 2017 के दो फोटो में साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा एक साथ नजर आई थीं. इतना ही नहीं, स्कूल के ग्रुप फोटो की भी फोटो शेयर की गई, जिसमें अनुष्का और साक्षी बचपन की फोटो दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में अपने दोस्तों के साथ साक्षी और अनुष्का पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)