बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में वह एक शूट के दौरान स्पॉट हुई हैं. उन्होंने दो महीने बाद शूटिंग की है. इस साल 11 जनवरी को उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. इसके बाद से वह मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वह कह रही हैं, जब उनका बेबी होगा तो वह काम नहीं करेंगी.
इसके साथ ही एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी कहा था कि रणबीर कपूर की वजह से वह एक बेहतरीन मां बनेंगी. दरअसल, साल 2015 में आई उनकी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान अनुष्का ने ये बात कही थी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर भी लीड रोल में थे. उन्होंने कहा था कि वह रणबीर की वजह से अच्छी मां बनेंगी.
अनुष्का शर्मा ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था,"वह(रणबीर कपूर) सबकुछ जानना चाहते हैं जो हो रहा है. वह मेरे मेकअप रूम में आते हैं और ड्रॉ खोलना शुरू करते हैं. वह मेरे हैंडबैग को खोलते हैं. अगर में फोन पर हूं, तो वह देखेंगे कि मैं फोन में क्या कर रही हूं. वह एक बच्चे हैं. मैं एक अच्छी मां बनूंगी क्योंकि मेरे पास रणबीर कपूर है."
यहां देखिए अनुष्का शर्मा के इंटरव्यू की क्लिप-
शादी के बाद काम नहीं
इसी साल अनुष्का ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में शादी के विचार और बेबी पर बात की. अनुष्का ने कहा,"शादी मेरे लिए बहुत जरूरी है. मैं शादी और बच्चा करना चाहती हूं और जब मेरी शादी होगी, संभावना है कि मैं काम न करूं."
शरीर में बदलाव होने की खुशी
वोगू इंडिया को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कहा,"आप अपने शरीर से और जुड़ जाते हैं, जब ये सब होता है. ये बहुत ही खुशी का पल होता जब मैं इस बदलाव को देखती हूं. ये अद्भुत है. मैं हमेशा मेडिटेशन करती हूं. ये रोजाना की आदत है. मेरी लाइफ संतुलित है, तो मैं इसे ही जारी रखना चाहूंगी."
ये भी पढ़ें-
कांची सिंह के बाद उनके पैरेंट्स भी हुए कोरोना से संक्रमित, एक्ट्रेस बोलीं बहुत डरावना है ये