Anushka Sharma Instagram Video: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) हाल ही में मालदीव से छुट्टियां बिताकर लौटी हैं. एक्ट्रेस में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में अनुष्का को अपने बेटी वामिका (Vamika) के साथ देखा जा सकता है. तस्वीरों में अनुष्का साइकिल चलाती दिख रही हैं, वहीं इस दौरान अनुष्का के साथ उनकी बेटी वामिका भी बैठी नजर आती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. 
 
वहीं,  अनुष्का द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों को अब तक 12 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं. अनुष्का द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर रियेक्ट करते हुए उनके एक फैन ने लिखा है कि, ‘वाह क्या शानदार तस्वीर है, क्या शानदार नज़ारे हैं’.






 


आपको बता दें कि वेकेशन खत्म होने के बाद अनुष्का, विराट कोहली (Virat Kohli) और वामिका जब मुंबई वापस लौटे तो कुछ मीडिया द्वारा एयरपोर्ट पर ली गई वामिका की तस्वीर को भी पब्लिश किया गया, जिसपर अनुष्का शर्मा ने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई थी.




 
बहरहाल, बात यदि वर्कफ्रंट की करें तो अनुष्का शर्मा 2018 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जीरो’(Zero) में आख़िरी बार नजर आई थीं. वहीं, अगर अनुष्का शर्मा की अपकमिंग मूवी की बात करें तो एक्ट्रेस स्पोर्ट्स बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आने वाली हैं. आपको बताते चलें कि अनुष्का और विराट की शादी साल 2017 में इटली में हुई थी. वहीं, साल 2021 जनवरी में इनके घर बेटी वामिका का जन्म हुआ था.


Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'


Aamir Khan in Lagaan: जब आमिर खान ने 5 मिनट में ही रिजेक्ट कर दी थी लगान की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात