एक मई को एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का जन्मदिन था. लिहाजा उनके फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने अपने अंदाज में उन्हें मुबारकबाद दीं. लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अनुष्का या विराट कोहली किसी ने भी कोई पोस्ट तक नहीं किया. जिसे देखकर फैंस को भी थोड़ा अजीब लगा था.
वहीं अब इसकी वजह अनुष्का ने खुद एक वीडियो शेयर कर बताई है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने बताया कि किस वजह से उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाया है.
मौजूदा हालातों से दुखी हैं अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने वीडियो की शुरुआत में उन सभी लोगों को थैंक्यू कहा जिन्होंने उनके जन्मदिन पर अपनी विश भेजी. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि जिस तरह के हालात इस वक्त देश में हैं उससे वो काफी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया. वहीं एक जरूरी जानकारी भी उन्होंने इस वीडियो के जरिए साझा की है. उन्होंने बताया कि वो और विराट जल्द ही किसी मूवमेंट को शुरू करने जा रहे हैं. जिससे कोरोना पीड़ितों को मदद मिल सके. इस कैंपेन की जानकारी वो जल्द ही फैंस के साथ शेयर भी करेंगे.
लोगों से की खुद का ख्याल रखने की रिक्वेस्ट
वहीं अनुष्का ने इस वीडियो के जरिए लोगों से रिक्वेस्ट भी की है कि वो अपना ध्यान रखें और घर में सेफ रहें. अनुष्का इसी साल मां बनी हैं. जनवरी में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था. जिसका नाम वामिका रखा गया है. महामारी के इस दौर में अनुष्का ही नहीं, बल्कि कई सेलेब अपनी अपनी तरफ से मदद के लिए आगे आ चुके हैं. वहीं अब अनुष्का भी जल्द एक अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं जिससे लोगों को मदद मिलेगी.