Video: अनुष्का शर्मा ने विराट संग यूं स्पेंड किया प्रेग्नेंसी वाला साल 2020, शेयर किया Unseen Video
अनुष्का के इस वीडियो में आप उन्हें और विराट को कुत्तों और बच्चों के साथ खेलते और मस्ती करते देख सकते हैं. अनुष्का के इस वीडियो और कैप्शन से साफ है कि उन्होंने साल 2020 का ज्यादातर समय कुत्तों और बच्चों के साथ स्पेंड किया.
![Video: अनुष्का शर्मा ने विराट संग यूं स्पेंड किया प्रेग्नेंसी वाला साल 2020, शेयर किया Unseen Video Anushka Sharma shares unseen video with husband virat kohli spending quality time in 2020 Video: अनुष्का शर्मा ने विराट संग यूं स्पेंड किया प्रेग्नेंसी वाला साल 2020, शेयर किया Unseen Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/16/4fd9f5856748b11c705a924c1a2f5e6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Virat Kohli Unseen Video: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इसी साल की शुरूआत में बेटी वामिका को जन्म दिया है. ऐसे में साल 2020 का ज्यादातर समय अनुष्का ने प्रेग्नेंसी को इंजॉय करते हुए स्पेंड किया है. ऐसे में अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए अनुष्का ने बताया है कि साल 2020 उन्होंने कुछ इस अंदाज में स्पेंड किया.
अनुष्का के इस वीडियो में आप उन्हें और विराट को कुत्तों और बच्चों के साथ खेलते और मस्ती करते देख सकते हैं. अनुष्का के इस वीडियो और कैप्शन से साफ है कि उन्होंने साल 2020 का ज्यादातर समय कुत्तों और बच्चों के साथ स्पेंड किया. बता दें कि विराट और अनुष्का दोनों ही डॉग लवर्स हैं. अनुष्का शर्मा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बीते साल के कुछ खास और अनमोल पल.'
अनुष्का शर्मा और विराट दोनों ही वीडियो में सुकून के पल बिता रहे हैं. वैसे ये वीडियो पिछले साल लॉकडाउन का है. आपको याद दिला दें कि कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख विराट और अनुष्का शहर की चहल-पहल से दूर चले गए थे. दोनों ने एक अलग ही दुनिया बसा ली थी. अब उसी की एक झलक अनुष्का ने शेयर की है. वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों जानवरों और गांव के परिवेश में मजेदार वक्त बिताया हैं
बता दें, कुछ दिनों पहले ही अनुष्का मां बनी हैं और फिलहाल मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. वहीं विराट इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं. हालांकि दोनों की अभी भी ज्यादातर समय बेटी की परवरिश को दे रहे हैं. कुछ समय पहले अनुष्का विराट के साथ उनके टेस्ट मैच सीरीज के लिए बेटी के साथ विदेश गई थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)