बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इंडस्ट्री की बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अलग मुकाम हासिल किया है. हालांकि, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जो उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले का है. एक्टिंग स्कूल के दिनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 


वीडियो में अनुष्का शर्मा ब्लैक टॉप और पीच स्कर्ट में नजर आ रही हैं. वह एक्टिंग क्लास में परफॉर्म करती दिख रही हैं. वीडियो में अनुष्का के साथ उनके एक्टिंग प्रोफेसर और एक अन्य क्लासमेट भी हैं, जो उनके साथ परफॉर्म कर रहे हैं. उन्हें इमोशनल सीन की तैयारी करते देखा जा सकता है. जिसके लिए वह ग्लिसरीन की मदद ले रही हैं और रोने का सीन करती हैं. इस वीडियो में अनुष्का मिनिमल मेकअप और खुले बालों में दिख रही हैं. अनुष्का के इस वायरल वीडियो पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. अनुष्का ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्में की हैं और लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ करते हैं. वह बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ काम भी कर चुकी हैं. उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ काम किया है.



अनुष्का ने साल 2008 में की थी करियर की शुरुआत


बता दें कि अनुष्का ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी थीं. इन दिनों अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी वामिका को जन्म दिया है और उसे पूरा टाइम दे रही हैं.


इन्हें भी पढ़ें : 


इस आलीशान घर में रहती हैं Vidya Balan, देखें घर के अंदर की झलक


सिंगल होकर खुश नहीं थे Ranbir Kapoor, कहा था- अकेलापन दुखी करता है