अनुष्का शर्मा से लेकर कियारा आडवाणी तक, देखें इन 5 हसीनाओं का अनारकली ड्रेस के लिए प्यार
वक्त कितना भी बदल जाए लेकिन एक लड़की जितनी खूबसूरत इंडियन आउटफिट में लगती है, उतनी किसी और में नहीं और ये बात हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी साबित की है.
वक्त कितना भी बदल जाए लेकिन एक लड़की जितनी खूबसूरत इंडियन आउटफिट में लगती है, उतनी किसी और में नहीं और ये बात हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी साबित की है. फैंमिली फंक्शन से लेकर एयरपोर्ट तक ये हसीनाए हर जगह कुर्ता कैरी करती हैं, जिनमें वो बेहद ही खूबसूरत लगती हैं. वहीं इन हसीनाओं को अनारकली सूट पहनना भी बेहद पसंद है. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड हसीनाओं का अनारकली सूट के लिए प्यार दिखाने वाले हैं.
अनुष्का शर्मा- अपनी फिल्मों के प्रमोशन से लेकर, फैमिली फंक्शन तक अनुष्का शर्मा को सूट पहनना बेहद पसंद है.
जान्हवी कपूर- सुपरस्टार श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर अब तक सिर्फ एक ही फिल्म में दिखाई दी हैं. वहीं जान्हवी को अपनी मम्मी श्रीदेवी की ही तरह इंडियन वियर काफी पसंद हैं.
सारा अली खान- फिल्म 'केदारनाथ' से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान भी अक्सर अपने एयरपोर्ट लुक के लिए सूट पहनना ही पसंद करती हैं. इसके अलावा वो अक्सर फैमिली फंक्शन्स पर इंडियन वियर में ही दिखाई देती हैं
कृति सेनन- इंडियन वियर के लिए कृति सेनन का प्यार भी साफ दिखाई देता है वो कई मौकों पर सूट कैरी करते हुए दिखाई दे चुकी हैं.
कियारा आडवाणी- 'कबीर सिंह' की 'प्रीति' यानि कियारा आडवाणी भी अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी मशहूर हैं. जितना वो वेस्टर्न कपड़ो को अच्छी तरह से कैरी करती हैं उसी कॉन्फिडेंस के साथ वो इंडियन वियर को भी कैरी करती हैं.