Virat Anushka Photos: लंदन की गलियों में पति विराट संग मस्ती करती नजर आईं अनुष्का, शेयर कीं तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ लंदन में हैं. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के लिए कई फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
![Virat Anushka Photos: लंदन की गलियों में पति विराट संग मस्ती करती नजर आईं अनुष्का, शेयर कीं तस्वीरें Anushka Sharma took to her Instagram to share pictures with husband Virat from London. Virat Anushka Photos: लंदन की गलियों में पति विराट संग मस्ती करती नजर आईं अनुष्का, शेयर कीं तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/55e339c129b54792e9902e8a6223de6f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की हीरोईन अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma ) ने अपने पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ साझा की है. World Test Championship Finals के लिए विराट कोहली अपनी टीम के साथ इंग्लैंड के साउंथम्पटन गए थे. इसके बाद से वे वहीं हैं. उनके साथ अनुष्का और बेटी वामिका भी हैं. भारत की आगामी सीरीज भी इंग्लैंड के साथ होने वाली है. फिलहाल विराट का यह प्रैक्टिस सेशन है लेकिन जब भी उन्हें मौका लगता वे अपनी पत्नी के साथ लंदन की गलियों में घूमते हुए नजर आते हैं. यह उनके लिए अपने परिवार का भी समय है.
फैन से फोटो क्लिक करवाई
रविवार को अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर कीं जिनमें उन्हें लंदन की गलियों में घूमते हुए देखा जा सकता है. अनुष्का ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है कि ये तस्वीरें उनके एक फैन द्वारा खींची गई. फोटो खींचवाकर अनुष्का ने फैन का आभार भी प्रकट किया. उन्होंने लिखा, लंदन के चारों ओर गलियों में इधर-उधर धूम रही थी. मैं अपने बालों को फेरते हुए बेतक्कलुफ के साथ मगन थी. इतने में मुझे एक अपना प्रशंसक दिखा. मैंने उनसे पिक्चर क्लिक करने का आग्रह किया. वे बहुत खुश हो गए.
एक फैन विराट भी
एक अन्य पोस्ट में अनुष्का ने लिखा, फैंस के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हूं. इस बार एक दूसरे फैन ने फोटो क्लिक की. यह फैन कोई और नहीं बल्कि मेरे पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. वैसे भी इस स्टार क्रिकेटर ने हमेशा स्वीकार किया है कि वे सुंदरता के सबसे बड़े प्रशंसक हैं. फोटो में अनुष्का ने ब्ल्यू जींस और नीटेट क्रॉम टॉप पहन रखी हैं. इसके अलावा व्हाइट इनर भी पहनी है. एक अन्य वीडियो में वे विराट के साथ है. विराट इसमें कैजुअल ड्रेस पहन रखा है. हाल ही विराट और अनुष्का की बेटी वामिका छह महीने की हुई है. इसे कपल ने लंदन में ही सेलीब्रेट किया है.
ये भी पढ़ें
OMG: पति के निधन के एक दिन बाद ही सेट पर पहुंच गई थी ये हीरोइन, जानिए कौन हैं ये
तलाक के बाद इस बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं मिनिषा लांबा, खुद किया कंफर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)