Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा की बेटी Vamika ने किया ऐसा काम, जिसे देखने के बाद जीरो एक्ट्रेस को हुआ खुद पर गर्व
Anushka Sharma Instagram: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये वीडियो जमकर वायरल भी हो रही है.
![Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा की बेटी Vamika ने किया ऐसा काम, जिसे देखने के बाद जीरो एक्ट्रेस को हुआ खुद पर गर्व Anushka Sharma Video: Anushka Sharma Shared Cute Video Of Her Daughter Vamika Anushka Sharma Video: अनुष्का शर्मा की बेटी Vamika ने किया ऐसा काम, जिसे देखने के बाद जीरो एक्ट्रेस को हुआ खुद पर गर्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/3dc53c0b8fc47060f32a83490c157b92_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Latest Instagram Video: इन दिनों अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का पूरी तरह से फोकस उनकी निजी जिंदगी पर है. आखिरी बार अनुष्का शर्मा साल 2018 में फिल्म जीरो (Anushka Sharma Movie Zero) में दिखाई दी थीं. साल 2021 में अनुष्का शर्मा मां बनीं. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी वामिका (Vamika Kohli) को लाइम लाइट से दूर रखने की कोशिश की थी. हाल ही में उन्होंने फोटोग्राफर्स से विनती की थी कि उनकी बेटी की फोटो क्लिक ना की जाए, जिसका सम्मान किया गया. हालांकि विराट और अनुष्का (Virat And Anushka) बीच-बीच में अपनी बेटी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
अब हाल ही में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Instagram Video) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उनकी बेटी वामिका (Anushka Sharma Daughter) उन्हें मां मम्मा मम्मा कहतीं हुई सुनाई पड़ रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Video) ने इस वीडियो को साल 2021 के आखिरी दिन शेयर की थी. जैसे ही अनुष्का ने इस वीडियो को शेयर की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी. कई फैन पेज ने इस वीडियो को अपने अकाउंट पर डाला है, सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी छाई हुई दिखाई दे रही है.
View this post on Instagram
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Work Front) के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोबारा वो इस साल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीन फिल्मों में अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. कहा जा रहा है कि इनमें से दो फिल्में थियेटर में दस्तक देगी जबकि तीसरे के जरिए अनुष्का डिजिटल डेब्यू (Anushka Sharma Digital Debut) करेंगी जो ओटीटी (OTT) पर रिलीज होगी. इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. जीरो के बाद भले ही अनुष्का शर्मा किसी फिल्म (Anushka Sharma Movie) में नजर ना आईं हो लेकिन अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत वो बुलबुल (Bulbul) जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)