Anushka Sharma-Virat Kohli की बेबी गर्ल से हॉस्पिटल में मिलने पर लगी रोक
11 जनवरी को अनुष्का ने प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया है और जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर हुई लोगों की बधाइयों का तांता लग गया.
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल कह जाने वाले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली पैरेंट्स बन गए है. कल यानी 11 जनवरी को अनुष्का ने प्यारी सी बेबी गर्ल को जन्म दिया हैं और जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर हुई लोगों की बधाइयों का तांता लग गया. वहीं इसी के साथ अनुष्का की नन्ही सी परी की पहली झलक भी सामने आ चुकी है. विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इस बेबी गर्ल की पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. हालांकि फोटो में बेबी गर्ल के बस पैर ही नजर आ रहे हैं. विकास कोहली ने एक प्रतीकात्मक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘स्वागत.’
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 पैंडेमिक के चलते अनुष्का शर्मा और बेबी गर्ल से हॉस्पिटल में मिलने पर रोक लगा दी गई है. अनुष्का शर्मा की बेबी गर्ल को विजिटर से भी मिलने की इजाजत नहीं है. विजिटर द्वारा भेजे गए गिफ्ट्स और फूल भेजने पर भी रोक लगा दी गई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया गया है, ‘किसी भी करीबी रिश्तेदार या विजिटर को अनुष्का शर्मा और बेबी गर्ल से मिलने की इजाजत नहीं है. सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.’
View this post on Instagram
आपको बता दें, विराट और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी की थी. हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि, ‘हम दोनों को ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने के लिए मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.’