देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों के सामने कई जरूरी सामान की कमी भी मुश्किल बनकर खड़ी हो गई है. जरूरतमंदों की मदद के लिए कई संगठन भी सामने आए हैं. इस कड़ी में स्टार्स का नाम भी जुड़ गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी उनमें से एक है. विराट-अनुष्का ने कुछ दिन पहले ही इसको लेकर फैन्स से मदद मांगी थी.
#InThisTogether के नाम फंड एकत्रित करने के लिए अनुष्का-विराट ने एक मुहिम शुरू की थी. कुछ ही दिनों में दोनों ने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर लिया था. अब रविवार को एक्टर ने सोशल मीडिया पर फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम दिया है. अनुष्का-विराट की इस हौसला अफजाई के लिए फैन्स उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
इस शॉर्ट वीडियो में डॉक्टर्स, नर्स, पुलिसकर्मी, वार्ड ऑफिसर्स नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने इन सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि उनकी सच्ची निष्ठा प्रेरणादायक है. इसके साथ उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स ही हमारे देश के असली हीरो हैं.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल आईपीएल को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद विराट और अनुष्का ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि कुल 7 करोड़ में से वह 2 करोड़ रुपए डोनेट करने का फैसला किया था. अनुष्का ने बताया था कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर इस मुश्किल समय में लगातार कोरोना से निपट रहे हैं. ऐसे में हम उनकी सहायता की शपथ लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
Kapil Sharma के शो पर Virat Kohli ने किया था खुलासा, ऐसे बनी थी उनकी पहली गर्लफ्रेंड
Neliima Azeem ने अपने तलाक पर कहा- Shahid सिर्फ 3.5 साल का था जब मैं पंकज कपूर से अलग हुई