Anushka Sharma को पति Virat Kohli की आई याद, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल नोट...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली (Virat Kohali) के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है.
![Anushka Sharma को पति Virat Kohli की आई याद, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल नोट... Anushka Sharma wrote emotional note For virat kohli on instagram Anushka Sharma को पति Virat Kohli की आई याद, खूबसूरत फोटो शेयर कर लिखा ये इमोशनल नोट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/b9b9988ccf489355dd68425c5974fe411663485422875302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anushka Sharma Emotional Note For Virat Kohli: बॉलीवु़ड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) फेमस स्टार कपल में से एक हैं. विराट-अनुष्का की ये जोड़ी उनके फैंस को काफी पसंद आती है. वहीं अनुष्का और विराट भी अक्सर एक-दूसरे पर खूब प्यार लूटाते नजर आते हैं. विराट कोहली इनदिनों मोहाली में हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंजाब पहुंचे हैं. इधर घर पर अनुष्का अपने पति विराट को काफी मिस कर रही हैं, जिस लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी किया है.
दऱअसल, अनुष्का शर्मा ने विराट के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है. इसके साथ ही अनुष्का ने एस कैप्शन में एक इमोनल नोट भी लिखा ह. उन्होंने लिखा है- 'दुनिया और ज्यादा रोमांचक, मजेदार और खूबसूरत लगती है जब आप इन जगहों पर हो या इस व्यक्ति के साथ होटल के बायो-बबल में.' अनुष्का ने इसके साथ हैशटैग में लिखा- Missing Hubby साथ ही दिल वाला इमोजी भी बनाया है.
वहीं अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट विराट कोहली ने भी बेहद खूबसूऱत रिप्लाई किया है. विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए दो दिल वाले इमोजी शेयर किए और बीच में इनफिनिटी (जिसकी हद ना हो) वाला साइन बनाया है. विराट के अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं.
View this post on Instagram
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें अनुष्का एक प्लेयर के रोल में नजर आएंगी वहीं विराट कोहली टी20 मुकाबला सीरीज मैचों में व्यस्त हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)