Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान का आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. रहमान ने अपने संगीत से देश में ही नहीं दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है. आज इस खास मौके पर आपको एक ऐसा किस्सा बताते है जिसे जानकर आप भी थोड़े हैरान होंगे.


रहमान को 2009 में फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के ओरिजिनल स्कोर और उसके पॉपुलर सॉन्ग के लिए एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस अवॉर्ड शो में पतला दिखने के लिए ए आर रहमान ने कई दिनों तक खाना पीना नहीं खाया था. ये बात उन्होंने खुद बताई थी.


रहमान ने एक इंटरव्यू में इस शाम का जिक्र करते हुए बताया था, ‘‘मैंने समारोह में पतला दिखने के लिए खाना-पीना छोड़ दिया था.’’ इस बात का खुलासा अवॉर्ड मिलने के 10 साल बाद रहमान ने किया.


 

फिल्म के बारे में आपको बता दें कि इसे ब्रिटिश फिल्मकार डैनी बॉयल ने बनाया है. स्लमडॉग मिलेनियर मुंबई की मलिन बस्तियों के 18 साल के अनाथ के घोर कष्टों की याद दिलाती है, जो शो 'कौन बनेगा करोडपति' में दो करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत लेता है. फिल्म में अनिल कपूर 'कौन बनेगा करोडपति' के मेजबान प्रेम कुमार के किरदार में दिखे थे.


Twitter War: कंगना को अपनी पीआर बनाना चाहते हैं दिलजीत, बोले- दिमाग से तो जाता ही नहीं मैं इसके


फिल्म मलिन बस्ती के इस लड़के के अमीर बनने की कहानी है. देव पटेल ने लड़के की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को 81वें एकेडमी अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ अडाप्टेड स्क्रीनप्ले, सिनेमैटोग्राफी, साउंड मिक्सिंग, फिल्म एडिटिंग, ओरिजिनल स्कोर, मौलिक गीत, निर्देशन और मोशन पिक्चर समेत आठ ऑस्कर अवार्ड मिले थे.



जानकारी के लिए बता दें कि रहमान का जन्म 6 जनवरी, 1967 को चेन्नई में हुआ था. जन्म के समय उनका नाम दिलीप कुमार रखा गया था. बाद में धर्मपरिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम अल्लाह रक्खा रहमान नाम रखा. अब उन्हें ए आर रहमान के नाम से जाना जाता है. रहमान को संगीत अपने पिता से विरासत में मिली है. उनके पिता राजगोपाल कुलशेखर भी मलयालम फ़िल्मों में संगीतकार थे.


23 साल की उम्र में जान्हवी कपूर ने खरीदा 39 करोड़ का घर, जानिए डिटेल्स


रहमान को एबीपी न्यूज़ की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं!