Arbaaz Khan Birthday: अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने कई फिल्मों में काम किया है. कई फिल्मों में वो बड़े भाई सलमान खान (Salman Khan) के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. खैर, ये बात और है कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) जितनी शोहरत नहीं मिली लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि उनमें टैलेंट की कोई कमी थी. पहली फिल्म से लेकर टॉक शो को होस्ट करने तक अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) ने हर बार साबित किया है कि वो बेहतरीन एक्टर हैं और और एक शानदार होस्ट भी. 


नेगेटिव रोल से शुरू किया था करियर
अगर आप नहीं जानते तो आपके लिए ये हैरानी की बात होगी कि अरबाज़ खान ने अपने करियर की शुरूआत बतौर हीरो नहीं बल्कि नेगेटिव किरदार से की थी. अरबाज़ खान ने 1996 में दरार फिल्म से डेब्यू किया था. जिसमें जूही चावला और ऋषि कपूर थे. इस फिल्म में अरबाज़ खान ने जूही चावला के पति का रोल निभाया था जो जूही पर खूब अत्याचार करता है. फिल्म की कहानी काफी अलग थी और अरबाज़ के ऐसे खूंखार किरदार को देख लोग डरे उठे थे. 


दबंग ने बदली किस्मत
दरार के बाद प्यार किया तो डरना क्या, हैलो ब्रदर, मां तुझे सलाम, गर्व, फ्रीकी अली, जैकी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन दबंग फिल्म ने इनकी किस्मत बदल दी. इस फिल्म मक्खी चंद पांडे के रोल में इन्हें काफी पसंद किया गया और इस फिल्म से वो प्रोड्यूसर भी बने. फिल्मों को प्रोड्यूस करने और एक्टिंग करने के साथ – साथ अरबाज़ खान एक बेहतरीन शो होस्ट भी हैं. वो टॉक शो पिंच के पहले सीजन को होस्ट कर चुके हैं और फिलहाल दूसरा सीजन भी काफी चर्चाओं में है. लेकिन इनकी जिंदगी में भी एक बात का मलाल है. 


जब मलाइका संग खत्म हुआ रिश्ता




यूं तो अरबाज़ ने करियर में काफी कुछ हासिल किया है लेकिन फिर भी मलाइका संग इनके रिश्ते का खत्म होना वाकई बड़ा झटका था. साल 2017 में मलाइका अरोड़ा और अरवाज़ खान का तलाक हुआ जिसका कारण आज तक किसी को नहीं पता है. दोनों की लव मैरिज थी. शादी को 18 साल हो चुके थे तो शादी से कई साल पहले से दोनों एक दूसरे को जानते थे. ऐसे में दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया, दोनों का एक बेटा भी है लेकिन फिर ये रिश्ता खत्म हो गया. आज दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.   


ये भी पढ़ेंः क्या Salman Khan ने अपनी बीवी और 17 साल की बेटी को दुबई में छुपा रखा है, भाई Arbaaz Khan ने मांगा जवाब तो जानिए क्या कहा बंजरंगी भाईजान ने


ये भी पढ़ेंः Malaika Arora से तलाक के बाद इनके साथ है Arbaaz Khan का अफेयर, देखिए Giorgia Andriani की स्टनिंग तस्वीरें