Arbaaz Khan ने अपनी एक्स वाइफ Malaika Arora और उनकी बहन Amrita Arora को दिया खास तोहफा
अरबाज खान ने अपनी एक्स पत्नी मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा को एक तोहफा भेजा है जिसके बाद दोनों अरोड़ा बहनों ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके उनका धन्यवाद किया है.
कभी-कभी रिश्ते को खत्म करने के बाद या तलाक होने के बावजूद एक रिश्ता हमेशा के लिए रह जाता है और वो रिश्ता होता है तलाक का. मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान इस रिश्ते के एक आदर्श उदाहरण हैं. साल 2016 में दोनों का तलाक होने के बावजूद इस कपल में एक दोस्ती का रिश्ता कायम है. लेकिन अरबाज खान का सिर्फ मलाइका के साथ ही नहीं बल्कि उनकी बहन अमृता अरोड़ा के साथ भी एक खास केमिस्ट्री है. तीनों को कई बार गेट-टू-गेदर में साथ देखा जाता है. दोनों अपने तलाक के बाद अपने जीवन को आगे बढे़ हैं.
हाल ही में मलाइका और उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इसको देखकर फैंस एक बार फिर से अरबाज और मलाइका की जोड़ी को याद करने लगे हैं. अरबाज ने अपनी एक्स वाइफ मलाइका को एक खास तोहफा भेजा है. उन्होंने एक डिब्बा भरकर मलाइका के लिए ताजे-मीठे आम भेजे हैं, जिसका डिब्बा खोलते ही अभिनेत्री खुश हो गईं. मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान के इस तोहफे के लिए शुक्रिया अदा किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘इस ताजे आम के लिए अरबाज खान और आम वाला को धन्यवाद. इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.'
मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपने नए-नए पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को और लोगों को प्रेरणा देती है. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने साल 1998 में शादी की थी. शादी के कई सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया. मलाइका कभी भी इसपर खुलकर नहीं बोलीं कि आखिर उन्होंने क्यों तलाक लिया. मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है.