Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड ने किया 'हुस्न है सुहाना' पर डांस, Giorgria Andriani का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) का एक डांस खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो 'हुस्न है सुहाना' गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दी.
एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) इन दिनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो 'हुस्न है सुहाना' के गाने पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 32,000 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. जॉर्जिया एंड्रियानी की इस वीडियो को फैंस भी काफी पसंद कर रहे है.
View this post on Instagram
जॉर्जिया एंड्रियानी जल्द ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. जॉर्जिया एंड्रियानी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी डांस वीडियो को शेयर करने के साथ जॉर्जिया एंडियानी ने लिखा, ‘गोरिया चुरा गई मेरा जिया.’ जॉर्जिया एंड्रियानी ने डांस वीडियो में जबरदस्त डांस स्टेप किए है. उनका डांस वीडियो देखने के बाद फैंस जमकर तारीफें कर रहे हैं. अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने ये वीडियो दुबई से शेयर किया है. जॉर्जिया एंड्रियानी अरबाज खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, जॉर्जिया एंड्रियानी हाल ही में मीका सिंह के गाने 'रूप तेरा मस्ताना' में नजर आई थीं. मीका सिंह का ये गाना काफी सुपरहिट साबित हुआ था. इसी के साथ जॉर्जिया एक्टर श्रेयास तलपड़े के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाली है. इससे पहले जॉर्जिया ने तमिल वेब सीरीज 'कैरोलिन एंड कामाक्षी' में एक इटालियन एजेंट की भूमिका निभाई थी.