ट्रोल्स के निशाने पर आई Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया, कपड़ों पर किए कमेंट
हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. अपनी तस्वीरों की वजह से जॉर्जिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी ने अपनी ग्लैमरस तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. अपनी तस्वीरों की वजह से जॉर्जिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों को देखकर लोगों को उनके कपड़ों को लेकर कई प्रकार की टिप्पणियां करते देखा जा रहा है. हालांकि कई लोगों ने उनके स्टाइलिश अंदाज की तारीफ भी की है. इन तस्वीरों में जॉर्जिया अपने कुत्ते के साथ नजर आ रही है.
View this post on Instagram
दरअसल जॉर्जिया अपने डॉगी को घुमाने के लिए निकली थी. इस दौरान उन्हें पैपराजी ने कैमरे में कैद किया गया. हाल ही में सोशल मीडिया पर जॉर्जिया की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वो अपने कुत्ते को टहलाते हुए नजर आ रही है. इन फोटोज की वजह से जॉर्जिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है. उन्होंने एक ग्रे टॉप पहना था, जिसमें सामने की तरफ एक गांठ बांध रखी है. इसके साथ ही उन्हें नारंगी रंग की पैंट पहने देखा गया था. जॉर्जिया को इस आउटफिट में अपनी शानदार फिटनेस दिखाते हुए देखा गया.
View this post on Instagram
इससे पहले जॉर्जिया ने बेहद ग्लैमरस और मजेदार डांस वीडियो के कारण सुर्खियां बटोरी थीं. जिसमें वो शहनाज गिल के भाई शाहबाज के साथ एक अजीब डांस को करते हुए देखाई दी थीं. अपने इस वीडियो में उन्होंने बाथटब से लिविंग रूम तक जमकर धमाका किया था.