(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Malaika Arora से तलाक के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे Arbaaz Khan, दिया था ऐसा रिएक्शन
अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) कहते हैं कि उन्हें तलाक के बाद हुई नेगेटिविटी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हालांकि, एक्टर यह मानते हैं कि ऐसा होना सही नहीं था.
Arbaaz Khan-Malaika Arora Divorce: बात आज अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की जो शादी के 19 सालों बाद एक दूसरे से अलग हो गए थे. जी हां, सेलिब्रिटी कपल अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हुई थी और यह दोनों 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. आज हम आपको एक्टर अरबाज़ खान के एक इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने इस तलाक के बाद हुई ट्रोलिंग पर अपना रिएक्शन दिया है.
अरबाज़ कहते हैं उन्हें तलाक के बाद हुई नेगेटिविटी से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हालांकि, एक्टर यह मानते हैं कि ऐसा होना सही नहीं था. इस इंटरव्यू में अरबाज़ कहते हैं, ‘शायद फैन्स और फॉलोवर्स कुछ कपल्स को पसंद करते हैं और चाहते हैं कि वो हमेशा साथ में रहें. अभी हाल ही में आमिर के साथ भी ऐसा हो चुका है (इशारा ट्रोलिंग को लेकर था), लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं हैं कि हम बुरे लोग हैं. बात सिर्फ इतनी सी है कि दो लोग जब साथ होते हैं तो वो यह सोचकर साथ होते हैं कि उनकी लाइफ की जर्नी खूबसूरत और यादगार होगी हालांकि कई बार ऐसा नहीं होता’.
अरबाज़ आगे कहते हैं, ‘आप कई बार एक अलग ही व्यक्ति के रूप में उभरते हो इसमें कोई बुराई नहीं है, अच्छा यह कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें लेकिन खुश रहें, इसलिए दूसरे क्या कहते हैं इससे मुझे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, ख़ासकर मेरी पर्सनल लाइफ और रिलेशन को लेकर कौन क्या कह रहा है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है’. अरबाज़ खान कहते हैं कि ट्रोलर्स के कमेंट उनके लिए किसी मतलब के नहीं है और वो उन्हें अवॉयड करना ही पसंद करते हैं.
पिंक साड़ी-ग्रीन ब्लाउज में ऐसा चमका Malaika Arora का हुस्न, देखने वालों की खुली रह गईं आंखें