Arbaaz Khan Tried To Save Relation With Malaika Arora: अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने 12 दिसंबर, 1998 को एक-दूसरे से लव मैरिज की थी. लेकिन मार्च 2016 में दोनों ने अलग होने की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया. फिर 11 मई साल 2017 को मलाइका (Malaika Arora) और अरबाज़ (Arbaaz Khan) कानूनी रूप से तलाक लेकर अलग हो गए. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम है अरहान खान. हालांकि, अब दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. वहीं, एक इंटरव्यू में अरबाज (Arbaaz Khan) ने मलाइका (Malaika Arora) और अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की थी.
अरबाज ने कहा, 'लोग कुछ चीजों को बहुत सारे समझौते के साथ बनाना पसंद करेंगे, चाहे वह आपका करियर हो, या रिश्ता हो. लेकिन, अगर आप उन लोगों से पूछें, तो क्या वे कुछ बेहतर नहीं चाहते, शायद हां. इंसान अभी भी ज्यादा चाहता हैं और आपके पास ऐसे लोग भी हैं जो कहते हैं कि मैं एक बेहतर पत्नी के लिए नहीं कह सकता था, मैं बहुत खुश हूं'. अरबाज ने आगे कहा, 'मैंने 21 साल तक कोशिश की लेकिन मैं सफल नहीं हो सका लेकिन ठीक है. बहुत से लोग इतने वक्त तक कोशिश भी नहीं करते.'
इसके अलावा अरबाज़ खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में खुलासा करते हुए कहा, 'हां, मैं इस वक्त डेटिंग कर रहा हूं, और मुझे नहीं पता कि ये कहां जाने वाला है'. आपको बता दें कि इन पिछले काफी समय से अरबाज़ खान इटैलियन मॉडल, जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. वहीं, मलाइका अरोड़ा भी एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ेंः
Malaika New Year Video: बिस्तर पर अंगड़ाइयां लेते हुए मलाइका ने इस तरह फैंस को कहा- Happy New Year