Bigg Boss 16 Latest Updates: बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) धीरे-धीरे इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े, रोमांस, प्यार, दोस्ती देखने को मिल रही है. हाल ही में एक एपिसोड में अर्चना गौतम (Archana Gautam) और गोरी नागोरी (Gori Nagori) के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इस झगड़े ने और बुरा रूप तब ले लिया जब गोरी ने अर्चना के ऊपर पानी फेंक दिया. इस घटना पर बिग बॉस फैन्स अलग-अलग राय दे रहे हैं. कुछ गोरी का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ अर्चना का. बिग बॉस 7 (Bigg Boss 7) की विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) ने भी इस झगड़े पर अपना रिएक्शन दिया है.


एपिसोड देखने के बाद गौहर ने सोशल मीडिया पर लिखा, किसी पर पानी फेंकना टास्क के दौरान आपके अनकण्ट्रोल गुस्से को दर्शाता है. कल को हाथ में गरम तेल होगा तो वो भी फेंक दोगे क्या?? वार्निंग दिए जाने की जरूरत है.#bb16




खुद ही ट्रोल हो गईं गौहर 


गौहर ने जैसे ही ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिया, ट्रोलर्स ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने अपनी ट्वीट में लिखा, आज का हो गया चलो गुड नाइट, गरम तेल होंगे?अनकंट्रोल गुस्सा बहन अपने सीजन देख लो एक बार. एक और यूजर ने लिखा, आई ज्ञान की देवी. ज्ञान बांटने से पहले खुद के गिरेबां में झांककर देखो.आपको बता दें कि गौहर एक ऐसी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं जो हर सीजन को फॉलो करते हैं और अक्सर शो में होने वाली घटनाओं पर अपना रिएक्शन देती रहती हैं.  




वहीं, दूसरी ओर बिग बॉस 16 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें प्रियंका चहर (Priyanka Chahar) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग जाहिर करते नजर आ रहे हैं. अब देखना ये है कि दोनों की बॉन्डिंग आगे किस हद तक जाती है. क्या ये केवल टीआरपी बढ़ाने का खेल है या फिर दोनों एक-दूसरे को लेकर वाकई सीरियस होते हैं. 


बेटी के जन्म के चार महीने बाद ही दोबारा प्रेग्नेंट होने पर Debina Bonnerjee ने कही ये बात, ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब!