Watch: Archana Puran Singh से तंग हुए पति Parmeet Sethi ! बोले- 'बचने के लिए बाथरूम में हो जाता हूं बंद'
Archana Parmeet Sethi Marriage: अर्चना पूरन सिंह (Archana Parmeet Sethi) के पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) पत्नी की हरकतों से परेशान हो गए हैं.

Archana Purna Singh Parmeet Sethi: बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से उनके पति परमीत सेठी (Parmeet Sethi) तंग आ गए हैं. परमीत सेठी (Parmeet Sethi) ने अपना दर्द कॉमेडी शो पर बयान करते हुए बताया कि अर्चना घर पर किस तरह से रहती हैं. परमीत सेठी ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर बताया कि जब से लॉकडाउन लगा है, तब से अर्चना घर में हर वक्त फोन का कैमरा ऑन करके वीडियो बनाती रहती हैं. अर्चना की इस हरकत से वह परेशान हो गए हैं. परमीत बताते हैं कि वह पत्नी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) से बचने के लिए वह बाथरूम में बंद हो जाते हैं.
अर्चना पूरन सिंह और परमीत (Archana Purana Singh and Parmeet Marriage) अपनी शादी का किस्सा भी 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बताते हैं. अर्चना पूरन सिंह (Archana Purna Singh) और परमीत (Parmeet) ने अपनी शादी के बारे में बताते हुए कहा कि बिना माता-पिता की इजाजत के दोनों ने शादी कर ली थी. परमीत ने बताया कि रात को 10 बजे अर्चना को ख्याल आया की शादी कर लेनी चाहिए. इसके बाद दोनों रात के 11 बजे पंडित के पास शादी के लिए पहुंच गए. वहां दोनों ने शादी कर ली. अर्चना (Archana Puran Singh) ने बताया कि परमीत के पेरेंट्स को शादी से पहले दिक्कत थी कि लड़की एक्ट्रेस है और उम्र में भी बड़ी है तो वह मान नहीं रहे थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अर्चना को स्वीकार कर लिया.
The Kapil Sharma Show: Divya Dutta ने किया खुलासा, इन दो बॉलीवुड एक्टर्स पर हुआ करता था क्रश
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने साथ ही किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के बाद एक बार वह दिल्ली में किसी पंडित को अपनी और परमीत (Parmeet Sethi) की कुंडली दिखाने पहुंची थीं. तब पंडित उनकी कुंडली देखकर चौंक गए थे और कहा था कि अगर उनके पास यह कुंडलियां आई होती तो वह इस रिश्ते के लिए साफ मना कर देते. वहीं अर्चना (Archana Puran Singh) ने कहा लेकिन हमने एस्ट्रोलॉजी को गलत साबित कर दिया है.
Throwback: सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक से खुश हैं Sara Ali Khan, बोलीं, 'अच्छा हुआ अलग हो गए..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

