बॉलीवुड हो या टीवी अर्चना पूरन स‍िंह ने हर जगह अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है. एक सूटकेस लेकर मुंबई आईं अर्चना पूरन स‍िंह ने बिल्कुल अकेले मायानगरी में कदम रखा था. अर्चना का इंडस्ट्री में न तो कोई गॉड-फादर था न ही कोई पहचान. इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर सफलता पाई है.





अर्चना अपने बर्थडे के मौके पर कपिल शर्मा के शो पर कई राज शेयर करती दिखाई दीं. कपिल ने अर्चना के साथ 2 फोटोज शेयर कर लिखा, 'दिल से खूबसूरत, सूरत से खूबसूरत, सबसे खूबसूरत हमारी सबकी प्यारी अर्चना पूरन सिंह जी को जनमदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहें और पैसे बनाती रहें. लव यू मैम.'





अर्चना ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मुझे बिल्कुल आइडिया नहीं कि इन्हें ये फोटोग्राफ कहां से मिली. हर फोटो मेरी जर्नी का मील का पत्थर है. उन्होंने इस वीडियो में इमोशन, प्यार और हंसी डाली है. ये बहुत ही खूबसूरत था क्योंकि इसमें मेरा परिवार है. थैंक्यू मेरा बर्थडे इतना स्पेशल बनाने के लिए.'





अर्चना पूरन स‍िंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मुझे लगता है, मेरी लाइफ की प्रेरणा देने वाली कहानी को परदे पर दिखाना चाहिए, जो आज के बच्चों को प्रभावित करे. मैंने अपने बलबूते पर इंडस्ट्री में 40 साल तक काम किया है. मेरा सफर आसान नहीं रहा है. मैंने अपनी लाइफ में कुछ गलत-कुछ सही डिसीजन लिए, शायद आज जो कुछ भी मेरे पास है उन्हीं फैसलों की वजह से है.