आज से कुछ साल पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में स्पेशल गेस्ट की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू नज़र आते थे, लेकिन लंबे समय से इस कुर्सी पर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने अपनी जगह बना रखी है. नवजोत भले ही अब शो में नज़र ना आते हों, लेकिन उनका ज़िक्र अक्सर होता रहता है. नवजोत का नाम लेकर कपिल अक्सर अर्चना की खिंचाई करते रहते हैं. अभी हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में कपिल ने फिर से नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लेकर अर्चना पूरन सिंह को छेड़ा, लेकिन इस बार कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर एक्ट्रेस भी हक्का-बक्का रह गईं, उन्हें समझ ही नहीं आया कि वो क्या रिएक्ट करें इसलिए उन्होंने हंसकर बात को टाल दिया. वैसे अर्चना हमेशा ही कपिल की बातों को मज़ाकियां अंदाज़ में ही लेती हैं.
दरअसल, हाल ही में कपिल के शो में शेफ संजीव कपूर, कुणाल कपूर और रणवीर बरार पहुंचे. इस दौरान तीनों शेफ को बुलाने से पहले कपिल ने उनका इंट्रोडक्शन दिया. कपिल ने कहा, 'अर्चना जी आज हमारी महफिल बहुत चटपटी और ज़ायकेदार होने वाली है'. कपिल की बात पर अर्चना कहती हैं 'मुझे पता है शेफ स्पेशल है'. अर्चना की बात सुनकर कपिल, उनके खिंचाई करने के मूड में आ जाते हैं और कहते हैं 'खाने पीने की सारी चीजें इनको मालूम होती हैं. जब देखो खाना पीना...पहले सिद्धू जी को खा गईं'. कपिल इतना कहकर रुक जाते हैं और अर्चना उनकी बात सुनकर हैरान रह जाती हैं और फिर ज़ोर से हंसने लगती हैं. वैसे वीडियो में आप देखेंगे कि आगे कपिल फिर से तीनों शेफ के साथ मिलकर अर्चना का मज़ाक उड़ाते हैं.
आगे कपिल तीनों शेफ को कहते हैं कि ‘अगर शो के बाद अर्चना जी अपने घर पर डिनर के लिए बुलाएं मत जाइएगा'. इस पर संजीव कपूर कहते हैं, ‘क्योंकि वह खाना पकाने के लिए कहेंगी?’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘केवल खाना पकाना ही नहीं वह सामान लाने के लिए भी कह देंगी या आधे रास्ते में ख़ुद ही पहुंच जाएंगी‘. देखें मज़ेदार वीडियो.