Archana Puran Singh in The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) बतौर जज नज़र आती हैं. इस शो में जज की कुर्सी पर पहले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) बैठे थे लेकिन फिर उन्हें बीच में शो छोड़ना पड़ा और अर्चना ने शो में एंट्री मारी और अब उन्हें शो में रहते हुए दो साल हो चुके हैं.  हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है तो शो में उनकी वापसी को लेकर भी चर्चे शुरू हो गए हैं.




सोशल मीडिया पर ये मीम्स चल पड़े हैं कि अर्चना की कपिल शर्मा शो में कुर्सी खतरे में है. इस बारे में अर्चना ने एक इंटरव्यू में कहा, ये जोक मेरे ऊपर सालों से मारा जा रहा है. मुझे फर्क नहीं पड़ता और ना ही मैं इसे सीरियसली लेती हूं.अगर मेरी जगह सिद्धू शो में आते हैं तो मेरे पास करने के लिए और भी काम हैं जिन्हें मैं पिछले कुछ महीनों से टालती आई हूं. चूकिं मैं हफ्ते में दो दिन शो की शूटिंग करती हूं इसलिए कोई और असाइनमेंट नहीं ले पाती हूं क्योंकि ये मुंबई या इंडिया से बाहर जाकर शूट करने पड़ेंगे.




अर्चना ने कपिल शर्मा शो को लेकर कहा, कपिल के शो के राइटर्स हर तरह के जोक्स लेकर आते हैं जिनपर मैं हंसे बिना नहीं रह पाती. हमेशा नए जोक्स लेकर आना और उनपर दर्शकों को हंसाना आसान काम नहीं है और वो भी 10 साल से चलते आ रहे शो में तो और भी मुश्किल है.जिन्हें लगता है कि शो में मैं कुछ नहीं करती, उन्हें शूट पर आकर देखना चाहिए कि एक ही पोजीशन में स्टेज का सामना करते हुए 6-7 घंटे बैठना आसान काम नहीं है. मुझे स्टेज को फेस करते हुए एक ही एंगल में लगातार 4-7 घंटे तक बैठे रहना पड़ता है, सभी जोक्स को ध्यान से सुनना पड़ता है और उनपर अपना रिएक्शन देना होता है. 


ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: तो वाकई Udit Narayan और Kumar Sanu की शरारतों से तंग आकर Anuradha Paundwal ने भजन गाने किए थे शुरू!


Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग