Ananya Panday and Ishaan Khatter: क्या अनन्या पांडे और ईशान साथ मना रहे नए साल की छुट्टियां? देखिए फोटो
Ananya Panday and Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और इशान खट्टर के बीच रिलेशनशिप की खबरें एक बार फिर से चर्चा आ गई है. खबरें आ रही हैं कि दोनों स्टार एकसाथ न्यू ईयर मनाने गए हैं.
![Ananya Panday and Ishaan Khatter: क्या अनन्या पांडे और ईशान साथ मना रहे नए साल की छुट्टियां? देखिए फोटो Are Ananya Panday and Ishaan Khattar celebrating New Year's holidays together Ananya Panday and Ishaan Khatter: क्या अनन्या पांडे और ईशान साथ मना रहे नए साल की छुट्टियां? देखिए फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/30ddaa8a496f4f02c2cd24c66e4cc080_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ananya Panday, Ishaan Khatter New Year : बॉलीवुड में आज कल कई नई जोड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जो अपने रिश्तों को छुपाने की बेहद कोशिश करते हैं, लेकिन उनके कुछ ऐसे पल लोगों के सामने आ ही जाते हैं. बॉलीलुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों नए साल का जश्न काफी जोर-शोर से सेलिब्रेट कर रही हैं, जहां वो ईशान खट्टर के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चाओं में रही हैं. दोनों अक्सर ही साथ में फिल्मों के प्रीमियर, पार्टियों और बाकी इवेंट्स में नजर आते हैं. इतना ही नहीं दोनों के साथ में छुट्टियां मनाने की खबरें भी सामने आती रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या पांडे और ईशान खट्टर नए साल को साथ मनाने के लिए छुट्टियों पर गए हैं. इससे पहले भी 2021 की शुरुआत में अनन्या और ईशान साथ में छुट्टियां मनाते दिखे थे. अब अगला साल 2022 शुरू होने जा रहा है, जहां एक बार फिर अनन्या और ईशान छुट्टियों पर साथ दिखाई दे रहे हैं. अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जंगल सफारी की कुछ फोटो शेयर की है. इस बीच उन्होंने एक फोटो शेयर की, जिसमें खुले आसमान में चमकते तारों को देखा जा सकता है, लेकिन खास बात ये है कि ऐसी ही एक फोटो ईशान ने भी शेयर की है.
View this post on Instagram
इस बात से ये काफी हद तक साफ हो जाता है कि दोनों नए साल का जश्न साथ में ही मना रहे हैं. बता दें कि अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने फिल्म 'खाली पीली' में काम किया था. दोनों की दोस्ती सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी. अब दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिलती है. अनन्या और ईशान अक्सर एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में अनन्या पांडे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर आई थीं, तब उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया था. उस समय ईशान खट्टर उनका सपोर्ट करते नजर आए थे.
यह भी पढ़ें:- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'दयाबेन' के न लौटने का है ये कारण, पति ने रखी हैं मेकर्स के आगे लंबी-चौड़ी डिमांड्स!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)