Confirm: Bigg Boss 15 में हिस्सा लेंगे अर्जुन बिजलानी, फीस को लेकर चल रहा था मतभेद
टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी 'खतरों के खिलाड़ी 11' के बाद 'बिग बॉस 15' में हिस्सा लेने जा रहे हैं. उन्होंने एक-दो दिन पहले डील भी साइन कर दी है. बिग बॉस 15 सितंबर से ऑनएयर होगा.
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने के बाद केपटाउन से घर वापस आ गए हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अब वह बिग बॉस के आने वाले सीजन में पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं. उन्होंने मेकर्स के साथ मिलकर डील को साइन कर दिया है. बिग बॉस 15 सितंबर ऑन एयर होगा.
अफवाहें चल रही थीं कि अर्जुन बिजलानी शो कर सकते हैं लेकिन न तो इसकी पुष्टि की गई थी और न ही यह पता था कि वह ओटीटी करेंगे या सलमान खान के होस्ट वाला बिग बॉस 15. कहा जा रहा है कि अपनी अर्जुन फीस को लेकर पीछे हटने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने साइन कर दिया.
पॉपुलैरिटी के लिए किया साइन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी ने एक या दो दिन पहले बिग बॉस 15 में जाने के लिए हामी भरी है. एक सूत्र ने कहा,"वह अपनी फीस से संतुष्ट हैं. साथ ही उन्होंने मन बना लिया है कि हां, वह कुछ और महीनों के लिए अपने परिवार से दूर रहेंगे. 'खतरों के खिलाड़ी 11' में ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन फिर चूंकि दोनों शो दिखने और पॉपुलैरिटी के बड़े रास्ते हैं, इसलिए उन्होंने 'बिग बॉस 15' के साथ भी आगे बढ़ने का फैसला किया."
View this post on Instagram
फाइनल लिस्ट तैयार में एक महीना और
'बिग बॉस 15' में कंटेस्टेंट के तौर पर कई नाम चर्चा में हैं. फाइनल लिस्ट को तैयार करने में कम से कम एक महीना और लगने वाला है. वहीं, एक दिन पहले बिग बॉस ओटीटी का ऐलान हुआ है. इसे फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे. ये सिर्फ वूट पर ऑन एयर होगा. इसकी स्ट्रीमिंग हफ्ते में सातों दिन 24 घंटे होगी. लेकिन ये सिर्फ 6 हफ्तों तक ही आएगा. इसके बाद कलर्स पर बिग बॉस 15 शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-