Arjun Bijlani Corona Negative: देशभर में कोरोना वायरस का कहर छाया हुआ है. बीते कुछ दिनों में कई लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.  कई टीवी एक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी थी. खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) के विजेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) भी कोरोना के चपेट में आ गए थे. अब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है और नेगेटिव होते ही अर्जुन पार्टी करने निकल पड़े हैं.


अर्जुन बिजलानी ने 24 दिसंबर को जानकारी दी थी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्हें हल्के सक्षण थे और उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया था. अब कोरोना नेगेटिव होने के बाद अर्जुन सेलिब्रेट कर रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं.


अर्जुन ने कार में की पार्टी


अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी कार में ही पार्टी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-  सिर्फ एक जगह आप पार्टी कर सकते हैं और वो है आपकी कार.






Lara Dutta on Age Shaming : 'बुड्ढी लगने लगी हो...मोटी हो गई हो' लोगों के इन तानों पर अब लारा दत्ता ने दिया जवाब


वीडियो में अर्जुन अभी तो पार्टी शुरू हुई है गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में लिखा है- जब आपकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, पार्टी शुरू. आपको बता दें बीते साल अर्जुन की पत्नी नेहा स्वामी और अयान कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी.


Radhe Shyam Postponed: बॉलीवुड फिल्मों पर छाया कोरोना का कहर, Prithviraj के बाद पोस्टपोन हुई प्रभास की 'राधे श्याम'


वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन ने हाल ही में स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह जल्द ही इंडियाज गॉट टैलेंट शो को होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. इस शो के किरण खेर, शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और गीतकार मनोज मुंतशिर जज करते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें हाल ही में एकता कपूर, नकुल मेहता, एरिका फर्नांडिस, सुमोना चक्रवर्ती सहित कई टीवी स्टार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.