Arjun Bijlani की पत्नी और ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस निकली कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई क्वारंटीन
कोरोना वायरस ने बॉलीवुड के बाद अब छोटे पर्दे पर भी असर दिखाना शुरु कर दिया हैं. लॉकडाउन के बाद दोबारा काम पर लौटे कई सितारे अब तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा बिजलानी और ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
![Arjun Bijlani की पत्नी और ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस निकली कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई क्वारंटीन Arjun Bijlani's wife and Ye Hai Mohabbatein' Actor Shireen Mirza Tests Positive for COVID-19 Arjun Bijlani की पत्नी और ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस निकली कोरोना पॉजिटिव, घर में हुई क्वारंटीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/05031824/Arjun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इस महामारी के चपेट में आते दिख रहे है. जहां थोड़ा सुधार देखने को मिला वहीं वायरस के आकड़े में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.
अब तक बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं लेकिन वायरस के बढ़ते आकड़े ने कलाकारों के लिए और मुसीबत बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक अब एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा बिजालानी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट कर पत्नी के संक्रमित होने की जानकारी दी.
Hey guys my wife has tested positive for COVID 19. Me and my family are self quarantined for the next 14 days. Request anyone who has come in contact with us to pl get tested .. we are healthy and fine and I hope we continue to be so . Keep us in yours prayers .
— Arjun Bijlani (@Thearjunbijlani) October 4, 2020
अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मेरी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव निकली हैं. मैं और मेरा परिवार 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन हो रहा है. हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अपना टेस्ट करवा लें.’
View this post on InstagramLet’s take a walk ... #fanlove #loveuguys ❤️ #tuesday #favday ..
नेहा बिजलानी के साथ-साथ सीरियल ढाई किलो प्रेम और ये है मोहब्बतें में नज़र आईं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की तबीयत तोड़े दिन पहले खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने बिना किसी रिस्क लिए कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए अपने ही घर में क्वारंटीन होने का फैसला किया.
View this post on Instagram
गौरतलब है कि जब से इंडस्ट्री में शूटिंग का काम शुरु हुआ है तब से कई टीवी स्टार्स वायरस की चपेट में आ चुके है. हालाकि कई कलाकारों इस वायरस को मात देकर लौटें हैं तो वहीं कई स्टार्स अब भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहें हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)