दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के कारण सभी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इस महामारी के चपेट में आते दिख रहे है. जहां थोड़ा सुधार देखने को मिला वहीं वायरस के आकड़े में लगातार इजाफा देखा जा रहा है.





अब तक बॉलीवुड से लेकर छोटे पर्दे तक कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं लेकिन वायरस के बढ़ते आकड़े ने कलाकारों के लिए और मुसीबत बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक अब एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा बिजालानी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने ट्वीट कर पत्नी के संक्रमित होने की जानकारी दी.





अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मेरी पत्नी कोविड 19 पॉजिटिव निकली हैं. मैं और मेरा परिवार 14 दिन के लिए सेल्फ क्वारंटीन हो रहा है. हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अपना टेस्ट करवा लें.’





नेहा बिजलानी के साथ-साथ सीरियल ढाई किलो प्रेम और ये है मोहब्बतें में नज़र आईं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा की तबीयत तोड़े दिन पहले खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने बिना किसी रिस्क लिए कोरोना टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्होंने हिम्मत ना हारते हुए अपने ही घर में क्वारंटीन होने का फैसला किया.





गौरतलब है कि जब से इंडस्ट्री में शूटिंग का काम शुरु हुआ है तब से कई टीवी स्टार्स वायरस की चपेट में आ चुके है. हालाकि कई कलाकारों इस वायरस को मात देकर लौटें हैं तो वहीं कई स्टार्स अब भी कोरोना की लड़ाई लड़ रहें हैं.