Malaika Baby Girl: अर्जुन कपूर को डेट कर रही 47 साल की मलाइका बनना चाहती हैं एक बेटी की मां, किया बड़ा खुलासा
बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें काफी समय से एक बेटी की मां बनने की ख्वाहिश हैं और वो इसकी प्लानिंग भी कर रही हैं.
![Malaika Baby Girl: अर्जुन कपूर को डेट कर रही 47 साल की मलाइका बनना चाहती हैं एक बेटी की मां, किया बड़ा खुलासा Arjun kapoor 47 years old girlfriend Malaika Arora reveals she wanted to a mother of baby girl Malaika Baby Girl: अर्जुन कपूर को डेट कर रही 47 साल की मलाइका बनना चाहती हैं एक बेटी की मां, किया बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/12/454cd953180f0b620f29c586c2b205d7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Malaika Arora Wants Baby Girl: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने डेयरिंग अंदाज को लेकर हमेशा ही मनोरंजन जगत की सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका की प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ आइने की तरह फैंस के सामने रहती हैं. अरबाज खान के साथ तलाक हो या फिर अर्जुन कपूर को डेट करना हो मलाइका हर मुद्दे पर मीडिया में बेबाक नजरिया पेश करती हैं. अब एक बार फिर से मलाइका ने एक ख्वाहिश जाहिर की है जिसके कारण हर ओर इस डीवा की चर्चा हो रही है.
बेटी मां बनने की ख्वाहिश
दरअसल, हाल ही में मलाइका ने रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में अपनी एक पुरानी ख्वाहिश से परदा उठाया है. मलाइका इस शो में जज की भूमिका में दिखाई देती हैं. शो के मंच पर एक्ट्रेस ने इच्छा जताई है कि वह बेटी मां बनना चाहती हैं. अगर ऐसा नहीं किया जा सकता तो वह एक बेटी को गोद लेना चाहेंगी. मलाइका ने बताया कि वो हमेशा से ही एक बेटी की मां बनना चाहती हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मलाइका जल्द की बेटी को अडोप्ट कर सकती हैं.
t6er546मलाइका अरोड़ा की उम्र 47 साल है और वो अरबाज खान से तलाक के बाद काफी समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. सुपर डांसर के मंच पर कंटेस्टेंट के डांस ने एक्ट्रेस को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने बताया कि उन्हें भी एक बेटी की चाहत थी. मलाइका ने कहा कि वह अब गंभीरता से मां बनने पर विचार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें भी एक बेटी की जरूरत है, क्योंकि सभी लड़के उनके आसपास हैं. वह एक बेटे की मां है, लेकिन एक बेटी चाहती है जिसके साथ वह अपना मेकअप, जूते और कपड़े साझा कर सके.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)