भूषण कुमार के नए गाने 'दिल है दीवाना' में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत ने बिखेरा जादू
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस रकुल प्रीत बहुत जल्द भूषण कुमार की टी-सीरीज के रोमांटिक डांस ट्रैक 'दिल है दीवाना' में नजर आने वाले हैं, दोनों का ये गाना एक शानदार पार्टी सॉन्ग है.
टी-सीरीज के नए सॉन्ग ‘दिल है दीवान’ के जरिए अर्जुन और रकुल आप सभी को थिरकने पर मजबूर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रतिभाशाली जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित, ये सॉन्ग अर्जुन और रकुल को दिलचस्प सिनेरियोज में पेश करता है. और रोमांटिक डांस नंबर की एनर्जी और वाइब्स से पूरी तरह मेल खाता है. आपको बता दें कि ये पहली बार होगा जब अर्जुन और रकुल एक साथ म्यूजिक एलबम करने जा रहे हैं. और इसका पूरा श्रेय भूषण कुमार को जाता है.
दर्शल और जारा खान ने गाया है गाना
इस गाने को दर्शन रावल और एक्ट्रेस-टर्न्ड-सिंगर जारा खान ने गाया है. साथ ही तनिष्क बागची ने इसे कम्पोज किया है. गाने में आपको अपबीट ट्यून और फन लिरिक्स के साथ ही एक पार्टी ट्रैक के सभी एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे.
ये गाना बहुत ही मजेदार है – भूषण कुमार
गाने के बारे में बात करते हुए भूषण कुमार ने बताया कि, ये सॉन्ग एक अपबीट, पेपी ट्रैक और कम्प्लिट डांस नंबर है. सॉन्ग की हर एक बात, अर्जुन-रकुल के लुक्स, सेट्स, म्यूजिक वीडियो कॉन्सेप्ट, बीट्स, वोकल्स और बेमिसाल लिरिक्स तक सब कुछ बेहद शानदार है. हमारी ऑडियंस को ये सॉन्ग पसंद आने वाला है.
ये पार्टी सॉन्ग है जो सभी को पसंद आएगा – अर्जुन
वहीं अर्जुन का कहना है कि, ‘दिल है दीवाना’ सॉन्ग की शूटिंग के दौरान रकुल के साथ मेरे एक्सपीरियंस बहुक ही शानदार रहा. ये मजेदार वाइब्स के साथ एक आउट-एंड-आउट डांस ट्रैक है. जिसे डायरेक्टर्स राधिका-विनय ने बहुत ही ब्यूटीफूली कैप्चर किया है. जब भी म्यूजिक की बात आती है भूषण कुमार का नाम सबसे पहले लिया जाता है. और मुझे पूरा यकीन है कि, 'दिल है दीवाना' लोगों के लिए एक बेहतरीन पार्टी सॉन्ग होगा.
सॉन्ग बहुत ही पेपी और एनर्जेटिक है - रकुल
रकुल ने बताया कि, ‘दिल है दीवाना’ ने अर्जुन और मुझे 'सरदार का ग्रैंडसन' के बाद एक बार फिर से साथ काम करने का अवसर दिया है और अर्जुन के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा. ये सॉन्ग बहुत एनर्जेटिक और पेपी है और इसे शूट करना बेहद बेहतरीन रहा.
ये पूरी तरह से मसाला ट्रैक है – राधिका-विनय
डायरेक्टर्स राधिका राव और विनय सप्रू कहते हैं, "दिल है दीवाना, पूर्ण रूप से मसाला ट्रैक है. अर्जुन और रकुल युवा पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं और इस सॉन्ग के लिए उत्तम हैं. ये सॉन्ग अपने आप में बेहद मजेदार है, जिसने हमें अलग-अलग सेट्स और सिनेरियोज के साथ एक्सपेरिमेंट करने में सक्षम बनाया है. बता दें कि भूषण कुमार की टी-सीरीज का सॉन्ग 'दिल है दीवाना' आप लोग टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
कोरोना की चपेट में आए एक्टर Sumit Vyas, घर पर हुए क्वारंटीन
अमेजॉन प्राइम पर होगा 'साइना' का डिजिटल प्रीमियर, जानिए किस तारीख को देख सकेंगे ये फिल्म