जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास मौके पर उन्हें सिर्फ परिवार और करीबियों से ही नहीं फैंस से भी ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने उन्हें जन्मदिन पर विश किया तो वहीं अब उनके सौतेले भाई अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी उन्हें अनूठे अंदाज में बर्थडे विश किया है. 


अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम (Arjun Kapoor Instagram) पर अपनी और जाह्नवी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर कर लिखा – ‘भले ही कुछ जन्मदिनों पर हम साथ नहीं थे लेकिन अब तुम जिंदगी भर के लिए मेरे साथ फंस गई हो’. दरअसल शुरुआत सालों में जाह्नवी, खुशी का अर्जुन और अंशुला के साथ रिश्ता सामान्य नहीं था. बोनी कपूर ने पहली बीवी मौना शौरी को तलाक देखकर श्रीदेवी से शादी की थी लिहाजा अर्जुन कपूर का पिता बोनी, श्रीदेवी, खुशी और जाह्नवी के साथ रिश्ता ठीक नहीं था. लेकिन श्रीदेवी की मौत ने तमाम रिश्तों के मायने बदल दिए.






वहीं अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा – लव यू. सिर्फ अर्जुन ही नहीं बल्कि अंशुला कपूर ने भी जाह्नवी को बर्थडे विश किया. उन्होंने प्यारी पोस्ट शेयर की और खूबसूरत कैप्शन भी लिखा.





भले ही सालों पहले इन सौतेले भाई बहनों में जैसा भी रिश्ता रहा हो लेकिन आज ये चारों आपस में ग्रेट बॉन्डिंग शेयर करते हैं. और चारों एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े नजर आते हैं. 


जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में


जाह्नवी ने 2018 में डेब्यू किया था और उन्हें इंडस्ट्री में 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इस वक्त उनकी झोली में कई मजेदार प्रोजेक्ट हैं. वो गुड लक जेरी में नजर आएंगी. इसके अलावा मिली नाम की फिल्म है जिसकी शूटिंग जाह्नवी पूरी कर चुकी हैं. वहीं वो तख्त और दोस्ताना 2 का भी हिस्सा हैं लेकिन दोस्ताना 2 फिलहाल अटक गई है.  


ये भी पढ़ेः 'जीवन एक सर्कस की तरह', दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप, लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताई वजह!


ये भी पढ़ेंः पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया संग ब्रेकफास्ट को निकले कुणाल खेमू के साथ हुआ कुछ ऐसा, एक्टर ने मुंबई पुलिस ने मांगी मदद