Malaika Arora Affair: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के चलते चर्चाओं में हैं. इस इंटरव्यू में अर्जुन ने मलाइका (Malaika Arora) से अपने रिश्तों समेत ट्रोलिंग आदि पर खुलकर बात की है. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर उम्र में मलाइका से 12 साल छोटे हैं. मलाइका की उम्र जहां 48 साल है वहीं, अर्जुन कपूर 36 साल के हैं. उम्र के इस गैप के चलते अर्जुन को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है.


हाल ही में दिए इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने बताया है कि वे अक्सर होने वाली इस ट्रोलिंग का सामना कैसे करते हैं. एक्टर के अनुसार, मलाइका से अपना रिश्ता सार्वजनिक करने के बाद वे मानसिक रूप से ट्रोलिंग और नेगेटिविटी के लिए तैयार थे. अर्जुन कपूर की मानें तो उन्होंने लाइफ में इतने उतार चढ़ाव देखे हैं कि ट्रोलर्स द्वारा फैलाई गई नेगेटिविटी उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं कर सकी थी.



Arjun Kapoor Malaika Arora: किन तीन चीज़ों पर टिका हुआ है मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिश्ता, एक्टर ने खुद किया खुलासा!


अर्जुन कहते हैं कि, ‘मैने अपनी लाइफ में इससे ज्यादा खराब समय देखा है जिसमें पेरेंट्स का अलग होना, मां को खोना, अपने पिता को मां श्रीदेवी की मौत के बाद बिखरते हुए देखना आदि शामिल है’.  अर्जुन कपूर आगे कहते हैं कि, ‘मुझे यही समझ आया है कि लाइफ बेहद क्षणिक है और सिर्फ प्यार ही है जो स्थाई है. कई बार आपको कोई ग्रैंड गेस्चर या शोरशराबा मचाने की ज़रुरत नहीं पड़ती है, आप शांत रहकर भी उनके साथ खड़े हो सकते हैं जिनपर आपको भरोसा है’.  




अर्जुन कपूर की मानें तो उनका और मलाइका का रिश्ता तीन चीज़ों यानी प्यार, भरोसे और ईमानदारी पर टिका हुआ है. बताते चलें कि मलाइका की पहली शादी अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) के साथ हुई थी. शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक लेकर मलाइका और अर्जुन अलग हो गए थे.


Bhabi Ji Ghar Par Hain: सेट पर कैसा होता है Rohitashv Gour और Aasif Sheikh का बर्ताव? अंगूरी भाभी ने किया खुलासा!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!