Arjun Kapoor New Car: आलीशान घर के बाद अब करोड़ों की कार के मालिक बने अर्जुन कपूर, ब्राइट ब्लू Maybach GLS600 की नंबर प्लेट भी है बेहद खास
अर्जुन कपूर Arjun Kapoor) की नई कार की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और दिलचस्प बात ये है कि इस कार की नंबर प्लेट (Arjun kapoor Car Number) भी बेहद खास है.
![Arjun Kapoor New Car: आलीशान घर के बाद अब करोड़ों की कार के मालिक बने अर्जुन कपूर, ब्राइट ब्लू Maybach GLS600 की नंबर प्लेट भी है बेहद खास Arjun Kapoor New Car After a luxurious house Arjun Kapoor now owns Maybach GLS600 worth 2.45 crores Arjun Kapoor New Car: आलीशान घर के बाद अब करोड़ों की कार के मालिक बने अर्जुन कपूर, ब्राइट ब्लू Maybach GLS600 की नंबर प्लेट भी है बेहद खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/08/41d6a159f634086a3dfe717d3714ee41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Kapoor bought new Car: कुछ महीनों पहले ही खबर आई थी कि अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पड़ोस में एक आलीशान घर खरीदा है जिसकी कीमत करोड़ों में है. वहीं अब खबर ये है कि आलीशान घर के अलावा अर्जुन कपूर शानदार एसयूवी Maybach GLS600 के मालिक भी बन गए हैं. कार के साथ अर्जुन कपूर की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और दिलचस्प बात ये है कि इस कार की नंबर प्लेट (Arjun kapoor Car Number) भी बेहद खास है. क्यों....आइए बताते हैं आपको. वहीं इस कार की कीमत जानकर भी आपके होश उड़ जाएंगे.
करोड़ों की है अर्जुन कपूर की नई कार (Arjun Kapoor New Car Price)
अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में कई साल हो चुके हैं. इस दौरान उन्होंने काफी फिल्मे की हैं जिनसे वो अच्छी खासी कमाई करते हैं यही कारण है कि ये सेलेब्स लग्जरी लाइफ स्टाइल इन्जॉय करते हैं. बड़ा घर और लग्जरी कारें इनकी जिंदगी का अहम हिस्सा होती हैं. अब अर्जुन कपूर ने भी अपने गैराज में एक और शानदार कार को शामिल कर लिया है. जो Maybach GLS600 अर्जुन ने खरीदी है उसकी कीमत 2.45 करोड़ कही जा रही है. जो ऑटोमैटिक कार है और शानदार फीचर्स से लैस है. कहा जा रहा है कि इससे पहले ये कार अर्जुन कपूर के खास दोस्त रणवीर सिंह ने खरीदी थी और रणवीर अर्जुन को अपने साथ राइड पर भी लेकर गए थे तब अर्जुन को ये कार इतनी पसंद आई कि इसे खरीदने का ही मन बना लिया.
कार की नंबर प्लेट आई चर्चा में
अर्जुन कपूर की ये नई लग्जरी कार अपनी कीमत के साथ साथ अपनी नंबर प्लेट को लेकर भी काफी चर्चा में है. इस कार का नंबर 02911 बेहद खास है. 29 अर्जुन की बहन अंशुला की बर्थ डेट है तो वही 11 उनके पिता बोनी कपूर की. इस कार का कलर भी बेहद खूबसूरत है जो ब्राइट ब्लू है. इससे पहले अर्जुन लैंड रोवर, मासेराती लेवांटे, ऑडी क्यू5 और होंडा सीआरवी जैसी शानदार कारें भी खरीद चुके हैं.
ये भी पढ़ेः Ek Villain Returns में John Abraham के साथ काम करने को लेकर Arjun Kapoor ने कहा- ‘वो एक्शन के मालिक हैं'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)