अर्जुन कपूर द्वारा रिलीज किए गए इस टीजर वाली फिल्म का निर्देशन पहली बार डायरेक्शन की दुनिया कदम रखने वाले प्रगभाल करने जा रहे हैं. और फिल्म को PK7 क्रिएशन्स के बैनर तले प्रेमा कृष्णदास प्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म भारत की पहली मड रेस पर आधारित फिल्म है.


अर्जुन ने रिलीज किया 'मड्डी' का टीजर


अर्जुन कपूर ने फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉन्च किया. और कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, मड्डी मूवी टीजर लॉन्च,  इसे यूट्यूब एट द रेट ऑफ पीके7 क्रिएशंस चैनल पर देखें" फैन्स को फिल्म को टीजर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म ये एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है. जिसे बनाने में निर्देशक प्रगभाल करीब पांच साल का वक्त लगा है.





एडवेंचर थ्रिलर है फिल्म


वहीं प्रगभाल की मानें तो सभी को इस फिल्म में जबरदस्त  ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की खास बात ये हैं कि इसमें हमने उन्ही कलाकारों को लिया जो एडवेंचर का शौक रखते हो, इसके लिए उन्हें खास ट्रेनिंग भी दी गई है. साथ ही मैं पहली बार कोई फिल्म बनाने जा रहा हूं तो मेरे लिए  एक बड़ा चैलेंज है कि कैसे मैं दर्शकों को ऐसे स्पोर्ट एडवेंचर से इंट्रोड्यूस करवाउंगा.


फिल्म में कई सितारे आएंगे नजर


इस फिल्म में आपको कई एक्टर देखने को मिलेंगे, जिनमें युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सुरेश और अमित शिवदास नायर प्रमुख कलाकार शामिल है. और हरीश पेराडी, आईएम विजयन और रेन्जी पणिक्कर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म को  तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.


ये भी पढे़ं-


Trending: सलमान खान ने 15 कलाकारों के साथ ली एक 'मेगा सेल्फी', सितारों को देख बोले दबंग खान- चल सेल्फी लेले रे


Priyanka Chopra ने अपने डॉगी डायना के साथ फोटो शेयर कर लिखी ये खास बात