Arjun Kapoor को याद आए Fat से Fit होने के दिन, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. पुरानी तस्वीर में अर्जुन जहां फैट नज़र आ रहे हैं, वहीं अभी वाली तस्वीर में एक्टर को काफी फिट देखा जा सकता है.
![Arjun Kapoor को याद आए Fat से Fit होने के दिन, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात Arjun Kapoor remembers his fat to fit days, said these things on social media Arjun Kapoor को याद आए Fat से Fit होने के दिन, सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/1f0940e309f13b44b66e1c41d7763f5e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Kapoor Fat to Fit: एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) द्वारा हाल ही में किया गया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है. एक्टर ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी और एक अभी की तस्वीर शेयर की है. पुरानी तस्वीर में अर्जुन जहां फैट नज़र आ रहे हैं, वहीं अभी वाली तस्वीर में एक्टर को काफी फिट देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर के साथ एक्टर ने अपनी दिवंगत मां, मोना शौरी (Mona Shourie) को याद करते हुए लिखा है कि, ‘पहले मैं बहुत मोटा, बहुत परेशान था….नहीं नहीं ये वैसी वाली पोस्ट नहीं है. बस मैं ये बताना चाहता हूं कि मैं अपनी लाइफ के हर पड़ाव से प्यार करता हूंअर्जुन आगे लिखते हैं, ‘मैं जैसा पहले था वैसा ही आज भी हूं मैं हर एक पल को जीता हूं, मैं सब लोगों की तरह वर्क इन प्रोगेस हूं’. एक्टर इस पोस्ट में आगे यह भी बताते हैं कि उनकी मां के कहे शब्द आज भी उनकी प्रेरणा हैं, अर्जुन की मां ने उनसे कहा था, ‘लाइफ की हर स्टेज एक यात्रा की तरह है और तुम बस इसमें बहते जाते हो, कुछ नया सीखते जाते हो.’ अर्जुन कहते हैं कि, ‘मैं मां की कही बातों का मतलब अब बहुत अच्छे से समझने लगा हूं और मुझे ख़ुशी है कि मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की ओर प्रयासरत हूं’.
आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन कपूर ने अपने मोटापे को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया था. अर्जुन कपूर एक समय मोटापे से पीड़ित थे और बेहद लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने खुद को फैट से फिट किया है. अर्जुन ने कहा था कि, ‘ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में पता नहीं है लेकिन मैं एक लंबे समय तक ओबेसिटी (मोटापे) से लड़ा था, मैं सिर्फ एक मोटा बच्चा ही नहीं था बल्कि मैं हेल्थ इश्यू का भी सामना कर रहा था’.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)