Fitness Freak Arjun Kapoor Transformation : बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए जिस अर्जुन कपूर ने अपने बढ़ते वजन पर काबू पाकर हैंडसम हंक बनकर बॉलीवुड में कदम रखा था. अब वही अर्जुन कपूर फिर एक बार अपनी ट्रांसफॉरमेशन जर्नी से सबको हैरान कर रहे हैं. हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों में अर्जुन कपूर अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखते हुए अपनी 15 महीने की ट्रांसफॉरमेशन जर्नी को फैंस के साथ शेयर किया है. साथ ही अपना शर्टलेस अंदाज दिखाकर लाखों हसीनों का दिल चूर-चूर कर दिया है.
वैसे मानना पड़ेगा मलाइका जब से अर्जुन कपूर की जिंदगी में आई है, उन्होंने उनकी कायापलट ही कर दी है. जहां पहले अर्जुन कपूर की बहन की ट्रांसफॉरमेशन जर्नी लोगों को हैरान कर रही थी. तो वहीं अब अर्जुन कपूर भी सिक्स पैक्स एब्स बनाएं अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने में लगे हैं .अर्जुन कपूर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि - #workinprogress होने के 15 महीने! प्यारा लगा और निश्चित रूप से इस पोस्ट को बाद में नहीं हटाऊंगा क्योंकि मुझे इस यात्रा पर बहुत गर्व है. फरवरी 2021 से मई 2022 - यह कठिन रहा है और मुझे केवल इस बात की खुशी है कि मैं ट्रैक पर रह सका. यह मानना सच में मुश्किल है कि ये जर्नी काफी मुश्किल रही है , यह अभी भी है, लेकिन मैं उस मन की स्थिति से प्यार कर रहा हूं जिसमें मैं पिछले 15 महीनों से हूं. मुझे आशा है कि यह वही रहेगा. मुझे इस तरह महसूस किए हुए कुछ समय हो गया है !! यह मैं हूं यह मैं हूं...
अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर फैंस काफी शॉकिंग कमेंट कर रहे हैं. तो वहीं कुछ फैंस अर्जुन कपूर की फिटनेस का क्रेडिट मलाइका अरोड़ा को दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों में अर्जुन कपूर की इस तस्वीर पर हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं. केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई नामी चेहरे भी अर्जुन कपूर की ट्रांसफॉरमेशन को देखने के बाद उन पर लट्टू हुए जा रहे हैं.