साल 2018 में जब सुपरस्टार श्रीदेवी की मौत हुई तो उसके बाद से बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी दोनों सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर  (Janvhi Kapoor) और खुशी कपूर के नज़दीक आ गए थे. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन (Arjun Kapoor) कई मौकों पर अपनी बहनों के साथ नज़र आए, लेकिन हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने और जान्हवी  (Janvhi Kapoor) के रिश्ते को लेकर इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया कि हर कोई हैरान रह गया. हम सभी जानते हैं कि अर्जुन और जान्हवी (Janvhi Kapoor) एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और कई बार दोनों को एक-दूसरे का सपोर्ट करते भी देखा जा चुका है.






अर्जुन कपूर ने कहा कि ये थोड़ा धार्मिक लगता है, 'भाई अर्जुन. एक्टर ने आगे कहा, 'अर्जुन भैया' मुझे अभी भी काफी अजीब लगता है, क्योंकि अंशुला मुझे काफी अलग तरीके से 'भाई' कहकर बुलाती है. 'अर्जुन भैया' मेरे लिए एक नई चीज है. इसलिए, जब भी जाह्नवी मुझे 'अर्जुन भैया' कहती हैं तो मुझे वाकई में अजीब लगता है. '






बात करें अर्जुन कपूर के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्टर सैफ अली खान के साथ 'भूत पुलिस' में दिखाई देंगे. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. इसके अलावा अर्जुन 'एक विलेन 2' में भी दिखाई देंगे. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी मुख्य भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ेंः


हर बार गाउन पहन कर Nora Fatehi ने बनाया फैंस को दीवाना, स्टाइल देख कर आप भी करेंगे तारीफ


घर का खाना खाकर खुद को शेप में रखती हैं, इतना सिंपल है Taapsee Pannu का डाइट रूटीन, आप भी करना चाहेंगी फॉलो?