Ek Villain Returns में John Abraham के साथ काम करने को लेकर Arjun Kapoor ने कहा- ‘वो एक्शन के मालिक हैं'
Ek Villan Returns: एक विलेन रिटर्न्स में अर्जुन (Arjun Kapoor) मोहित सूरी (Mohit Suri) के साथ एक बार फिर से फिल्म करने जा रहे हैं.
![Ek Villain Returns में John Abraham के साथ काम करने को लेकर Arjun Kapoor ने कहा- ‘वो एक्शन के मालिक हैं' Arjun Kapoor working with John Abraham in Ek Villain Returns and Said john is the master of action Ek Villain Returns में John Abraham के साथ काम करने को लेकर Arjun Kapoor ने कहा- ‘वो एक्शन के मालिक हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/f7bec5dff2d0569a247fcad8a02584c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arjun Kapoor Upcoming Movie: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) अपनी आने वाली फिल्म भूत पुलिस (Bhoot Police) को प्रमोट करने में काफी व्यस्त हैं. वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor Movie) जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ अपनी अगली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villan Returns) की शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि दोनों ने सरदार का ग्रेंडसन (Sardar Ka Grandson) में एक साथ काम किया है. एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villan Returns Movie) में अर्जुन (Arjun) मोहित सूरी के साथ एक बार फिर फिल्म करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों ने हाफ-गर्लफ्रेंड (Half Grilfriend) फिल्म में साथ काम किया था. एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने जॉन को एक्शन जॉनर का मालिक बताया है. साथ ही अर्जुन कपूर जॉन अब्राहम के बहुत बड़े फैन हैं.
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक एक विलेन के लिए एक साथ शूटिंग नहीं की है, लेकिन मैं जल्द ही इसे करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं. मुझे लगता है, एक बार जब भूत पुलिस रिलीज हो जाएगी, तो मैं उनके साथ शूटिंग शुरू कर दूंगा.’ इश्क़जादे के एक्टर काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि वो जॉन अब्राहम के साथ कुछ एक्शन सीक्वेंस भी करेंगे.
View this post on Instagram
मोहित सूरी के साथ अपने काम करने को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म से पहले मोहित सूरी ने उनकी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड का निर्देशन भी किया था. वो इस बात से भी काफी खुश हैं क्योंकि वो मोहित के साथ फिर से काम करने के लिए तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि टीम कुछ ऐसा देने में सक्षम होगी जो लोगों का खूब मनोरंजन करेगी.
Arjun Kapoor ने बताई अपनी आपबीती, बोले-'एक समय मैं टूटने की कगार पर पहुंच गया था'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)