एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने फिल्म 'इश्कजादे' से फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री ली थी. इसके बाद अर्जुन ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. उनके काम की तारीफ करने वालों की कमी नहीं है. तो वहीं, अपने बढ़े हुए वजन की वजह से अर्जुन (Arjun Kapoor) ने कई समस्याओं का सामना किया. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अर्जुन ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों पर बात की. आपको बता दें कि फिल्मों में हीरो बनने से पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का वजन 100 किलो से ज्यादा था. आज अर्जुन की वेटलॉस जर्नी से लाखों लोग इंस्पायर हैं.  






अपने इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, कम लोग ही ये जानते हैं मैं मोटापे से काफी लंबे वक्त से लड़ रहा हूं. मैं केवल एक फैट बच्चा ही नहीं था बल्कि ये मेरी हेल्थ से जुड़ी प्रॉब्लम थी. ये आसान नहीं था.  हेल्थ की वजह से मुझे एक साइज को मैंटेन करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. लोग मेरी बॉडी को लेकर क्रिटिसाइज करते हैं क्योंकि फिल्म स्टार्स को हमेशा अच्छा दिखना होता है. लेकिन लोगों को उनके स्ट्रगल के बारे में नहीं पता होता. 






अर्जुन कपूर ने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं कि लोग थोड़ा बेहतर सोचें. अर्जुन ने इंटरव्यू में कहा- 'जब मेरी फिल्में बॉक्सऑफिस पर अच्छा काम नहीं कर रही थीं, तो मेरे अंदर एक नेगेटिविटी बढ़ती जा रही थी. जिसकी वजह से मेरी सेहत पर भी बुरा असर पड़ने लगा. मगर मैं फिर भी आगे बढ़ने की कोशिश करता रहा. जब आप अपने काम में खो जाते हैं तो आपको ये फील ही नहीं होता कि अंदर क्या चल रहा है. आप अंदर से टूट रहे होते हैं मगर एक स्ट्रॉन्ग इंसान का चेहरा लोगों के सामने फिर भी रखते हैं. ये कई लोगों के साथ होता है और मेरे साथ भी हुआ है.


यह भी पढ़ेंः


Priyanka Chopra के इस Red Swimsuit की कीमत में हो सकती है आपकी अगली मिनी वेकेशन


जिस Indian Idol में दस साल पहले Sonu Nigam ने किया था रिजेक्ट, उसी शो में ख़ास मेहमान बने Zubin Nautiyal, बदल दिया मौसम