अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के तलाक को मिली मंजूरी, जानिए किसे मिली बेटियों की कस्टडी
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब शादी के 21 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. दोनों के तलाक को मंजूरी मिल गई है.
![अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के तलाक को मिली मंजूरी, जानिए किसे मिली बेटियों की कस्टडी Arjun Rampal Mehr jesia divorce approved actress get daughters custody अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के तलाक को मिली मंजूरी, जानिए किसे मिली बेटियों की कस्टडी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02185948/pjimage-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसी भी रिश्ते का सबसे कठिन दौर अलग होना है. जब हम कोई रिश्ता बनाते हैं, तो वह हमारे जीवन का नया चरण होता है. हम अपने पार्टनर की खुशी और हंसी के लिए बहुत कुछ करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी पार्टनर से मतभेद होने लगे, तो उसका समाधान कैसे करना होगा? इसका जबाव होगा 'नहीं'. ऐसे में आप अपने रिश्ते को खत्म करने का मन बनाते हैं. आम लोगों की लाइफ हो या किसी बड़े शख्स की सबकी लाइफ में ऐसे मतभेद होते हैं. कई तो इसे सुधार लेते हैं और कई अपने रिश्ते को नहीं बचा पाते. ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड के सबसे प्यारी और आइडियल जोड़ी अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के साथ.
दोनों के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब शादी के 21 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. दोनों 1998 में शादी की और दो प्यारी बेटियों माहिका (2002) और माइरा(2005) को जन्म दिया. साल 2019 की शुरुआत में पहली बार दोनों के तलाक की खबरे सामने आईं. अप्रैल 2019 में दोनों कोर्ट गए. दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी और तलाक लेने के लिए दोनों एक साल अलग रहना था. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मुताबिक बांद्रा फैमिली कोर्ट की प्रिंसिपल जज सैलजा सावन ने मंगलवार(19 नवंबर 2019) कपल के तलाक को मंजूरी दे दी है. तलाक दोनों की आपसी सहमति से हुआ है. दोनों बेटियों की कस्टडी मां मेहर जेसिया को मिली है.
तलाक के बाद गैब्रिएला से प्यार
माइरा रामपाल और माहिका रामपाल अपनी मां के साथ एक 2बीएचके अपार्टमेंट में रह रही हैं. जेसिया मेहर से अलग होने के बाद अर्जुन रामपाल को मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स से प्यार हुआ. अप्रैल 2019 में अर्जुन रामपाल ने एक पोस्ट के जरिए गैब्रिएला के प्रेग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया शेयर की. पिछले साल गैब्रिएला ने एक बेबी को जन्म दिया. फिलहाल अर्जुन रामपाल गैब्रिएला के साथ-साथ माहिरा और माइरा से भी काफी प्यार करते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)