सलमान खान की बहन अर्पिता ने सासू मां को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फैमिली की अनदेखी तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की पत्नी और सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने सास को बर्थडे विश किया है और एक अनदेखी फैमिली फोटो फैंस के साथ शेयर की है.
![सलमान खान की बहन अर्पिता ने सासू मां को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फैमिली की अनदेखी तस्वीर Arpita Khan birthday wish to her mother in law shared unseen family photo सलमान खान की बहन अर्पिता ने सासू मां को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की फैमिली की अनदेखी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/30d7fe801b11fc009a53f2c814e9d77b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा अपने पति आयुष शर्मा कऔर बच्चों के साथ काफी खुश हैं. वह एक अच्छी पत्नी, मां और बहू हैं. उनका अपने सास-ससुर केसाथ काफी अच्छे रिलेशन है. हाल ही में अर्पिता ने एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और अपनी सास को उनके बर्थडे की बधाई दी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अर्पिता खान शर्मा की सास का 12 जुलाई को जन्मदिन था. इस मौके पर अर्पिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की और सास को बधाई दी. हम तस्वीर में पूरे शर्मा परिवार को एक साथ देख सकते हैं. अर्पिता ने अपनी गोद में बेटी आयत को ले रखा है और उनके ससुर ने अपने पोते आहिल को गोद में लिया हुआ है.
अर्पिता ने सास को दी बधाई
अर्पिता ने इस तस्वीर के नीचे लिखा,"जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दादी/मॉम. हम आपसे प्यार करते हैं." इसके साथ उन्होंने किसिंग स्माइली वाली इमोजी भी शामिल किया. यह पहली बार नहीं है जब अर्पिता ने अपने ससुराल वालों पर प्यार लुटाया है.
ससुर के लिए बनाया केक
अर्पिता खान शर्मा ने पिछले साल अपने ससुर के जन्मदिन पर सबसे स्वादिष्ट केक बनाया था और ये देखने में काफी स्वादिष्ट लग रहा था. आयुष ने उसी की झलक अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थी और केक के साथ अर्पिता की तस्वीरें पोस्ट की थीं.
आयुष ने की अर्पिता की तारीफ
आयुष शर्मा ने तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा था,"लॉकडाउन हम सभी के लिए लर्निंग कर्व रहा है. अर्पिता ने अपनी छिपी प्रतिभा से हम सभी को हैरान कर दिया है. हम सभी को कॉर्नफ्लेक चिकन से लेकर मशरूम पास्ता, कीमा बनाया हुआ बेसिल चिकन से लेकर लसग्ना जैसे अमेजिंग फूड बनाए. कल अर्पिता ने हमारे पिताजी के लिए इस खूबसूरत केक बनाकर हम सभी को हैरान कर दिया. तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद."
ये भी पढ़ें-
Black Widow Box Office: ब्लैक विडो फिल्म ने तीन दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, जानें कलेक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)