अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान संग अपनी तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ सलमान खान हैं. सलमान इसमें शर्टलेस हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता ने अपनी फीलिंग्स शेयर की है.
![अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान संग अपनी तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स Arpita Khan salman khan photo sister shared her feeling about him अर्पिता खान ने शेयर की शर्टलेस सलमान खान संग अपनी तस्वीर, भाई के लिए बताई अपनी ये फीलिंग्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/06134302/Salman-arpita.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने कुछ घंटे पहले एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके साथ सलमान खान भी हैं. ये एक थ्रौबैक तस्वीर है. ये तस्वीर अर्पिता की शादी की दौरान की हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्पिता ने खुद को खुशनसीब बताया है और इसके साथ ही उन्होंने भाई-बहन के बीच प्यार की फीलिंग्स को शेयर भी किया है.
इस तस्वीर में सलमान खान ने सिर्फ सफेद रंग की धोती पहनी हुई हैं. अर्पिता खान ने फ्लोरल प्रिंट वाली क्रीम कलर की शाड़ी पहनी हुई हैं, जिस पर कढ़ाई का काम किया हुआ है. इसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. अर्पिता काफी खूबसूरत दिख रही हैं. उनके बाल खुले हुए हैं. सलमान क्लीन सेव में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
यहां देखिए अर्पिता खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-View this post on Instagram
अर्पिता ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"सुखद यादें." इसके साथ ही उन्होंने शादी के प्रति अपनी इक्साइटमेंट और भाई के लिए प्यार की फीलिंग्स भी बताई हैं. उन्होंने आगे हैशटैग के साथ खुशनसीब, सम्मान और आभार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि अर्पिता की शादी साल 2014 एक्टर आयुष शर्मा से हुई थी. उनका एक बेटा आहिल और एक बेटी आयत शर्मा है.
बता दें कि अर्पिता खान परिवार की सबसे छोटी हैं. वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सलमान खान अक्सर उनके बच्चों आहिल और आयत के साथ खेलते हुए नजर आते हैं. उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अर्पिता के पति आयुष शर्मा बहुत अच्छे एक्टर हैं. उन्होंने फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म अच्छी नहीं चली लेकिन उनके गाने सुपरहिट हुए.
आयुष शर्मा अब सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. दोनों फिल्म 'अंतिम' में नजर आएंगे. हाल ही में इसका टीजर भी आया था. इसमें सलमान और आयुष की टक्कर दिखाई गई है. फिल्म में सलमान पुलिस वाले और आयुष एक गैंगस्टर हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
राखी सावंत की बायोपिक बनाना चाहते हैं जावेद अख्तर, ये एक्ट्रेस निभा सकती हैं उनका किरदार
IT Raid: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर छापेमारी पर बोला आईटी विभाग- करोड़ों का हुआ हेरफेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)