फिल्म ‘मुन्नाभाई’ में ‘सर्किट’ बने अरशद वारसी ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर कही ये बड़ी बात
अरशद वारसी ने कहा है कि तीन पटकथाएं लगभग तैयार हैं और निर्माता भी फिल्म बनाना चाहते हैं. निर्देशक, अभिनेता और दर्शक भी तैयार हैं जो फिल्म देखना चाहते हैं फिर भी फिल्म नहीं है.
![फिल्म ‘मुन्नाभाई’ में ‘सर्किट’ बने अरशद वारसी ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर कही ये बड़ी बात Arshad Warsi clears the air about 'Munna Bhai 3' फिल्म ‘मुन्नाभाई’ में ‘सर्किट’ बने अरशद वारसी ने इसके तीसरे पार्ट को लेकर कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/19081332/arshad-warsi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: अभिनेता अरशद वारसी ने खुलासा किया है कि “मुन्नाभाई” श्रृंखला की तीसरी फिल्म की तीन पटकथाएं तैयार हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह फिल्म निकट भविष्य में बन पाएगी. निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी जिसकी कहानी मुन्नाभाई नामक एक मवाली और उसके साथी सर्किट के किरदार के इर्दगिर्द घूमती है.
2006 में आई थी लगे रहो मुन्नाभाई
पहली फिल्म “मुन्नाभाई एमबीबीएस” 2003 में आई थी और उसके बाद 2006 में अगली फिल्म “लगे रहो मुन्नाभाई” रिलीज हुई थी. इस श्रृंखला की बहुप्रतीक्षित तीसरी फिल्म कुछ समय से निर्माणाधीन है वारसी के अनुसार, उन्हें नहीं पता कि इसके निर्माण में देर क्यों हो रही है.
तीन पटकथाएं लगभग तैयार, फिर भी फिल्म नहीं- अरशद वारसी
अरशद वारसी ने कहा, “यह सबसे विचित्र बात है, क्योंकि तीन पटकथाएं लगभग तैयार हैं और निर्माता भी फिल्म बनाना चाहते हैं. निर्देशक, अभिनेता और दर्शक भी तैयार हैं जो फिल्म देखना चाहते हैं फिर भी फिल्म नहीं है.”
चोपड़ा ने फरवरी में कहा था कि टीम ने “मुन्नाभाई” की तीसरी फिल्म के कथानक पर काम कर लिया है और वह उस पर आगे काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
वरुण धवन की 'Coolie No 1' का ये सीन हजम करना है मुश्किल, सोशल मीडिया पर उड़ रहा है मज़ाक़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)