संजय दत्त को कैंसर होने पर अरशद वारसी ने कही ये बात, बोले- 'फाइटर हैं, ये लड़ाई में भी जीत लेंगे'
बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' यानि संजय दत्त को लंग कैंसर है. जब से ये खब़र फैली है तभी से लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' यानी संजय दत्त को लंग कैंसर है. जब से ये खब़र सामने आई है, तब से ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं संजय दत्त की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अरशद वारसी ने भी अब संजू बाबा के बारे में बात करते हुए कहा है कि 'वो एक फाइटर हैं और इस जंग में भी जीत जाएंगे'.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान संजय दत्त के बारे में बात करते हुए कहा है कि, 'मैं किसी ऐसे इंसान को नहीं जानता जो इतनी सारी परेशानियों से गुज़रा हो. उसमें हालातों के खिलाफ लड़ने का टैलेंट है. उन्हें मैने कभी भी मुश्किलों की वजह से रोते हुए नहीं देखा. वो एक फाइटर हैं. मैं प्रार्थना करूंगा कि वो बहुत जल्द ठीक हो जाएं'.
???????? pic.twitter.com/tinDb6BxcL
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
आपको बता दें कि यहां अरशद ने ये भी बताया कि जब संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे तब उन्होंने संजय से बात की थी और संजय ने बताया था कि वो ठीक हैं. वहीं संजय ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है कि वो काम से ब्रेक ले रहे हैं, उन्होंने लिखा है- 'दोस्तों, मैं काम से छोटा-सा ब्रेक ले रहा हूं. मेरा इलाज चल रहा है, मेरी फैमिली और फ्रैंड्स मेरे साथ हैं. आशा करता हूं कि आप लोग टेंशन नहीं लेंगे. मैं आपके प्यार के लिए जल्दी ही वापस आऊंगा'.