Bigg Boss OTT: Arshi Khan ने Divya Agarwal को बताया इस सीजन की सबसे इरिटेटिंग गर्ल
Bigg Boss OTT: अर्शी खान बिग बॉस शो को बहुत फॉलो करती हैं. उन्हें इस सीजन में दिव्या अग्रवाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं.
![Bigg Boss OTT: Arshi Khan ने Divya Agarwal को बताया इस सीजन की सबसे इरिटेटिंग गर्ल Arshi Khan Says Divya Agarwal Is An Irritating Girl Bigg Boss OTT: Arshi Khan ने Divya Agarwal को बताया इस सीजन की सबसे इरिटेटिंग गर्ल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/03/02072813/1-bigg-boss-11-contestant-arshi-khan-gets-trolled-for-her-new-photoshoot-on-instagram.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT: बिग बॉस का घर ऐसा है कि हम अक्सर लोगों को अपना दिमाग खोते हुए और ऐसे काम करते देखते हैं जिससे लोग हैरान रह जाते हैं. भले ही प्रतियोगियों को दर्शकों से अपार प्यार मिलता है. क्योंकि रियलिटी शो आपके वास्तविक व्यक्तित्व को दिखाने के बारे में है. अर्शी खान जो बिग बॉस की फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं और उन्होंने बिग बॉस 11 रियलिटी शो में भाग लिया और फिर पिछले साल बिग बॉस 14 में एक 'चैलेंजर' के रूप में एंट्री करती दिखाई दी थी. अर्शी खान बिग बॉस शो को बहुत फॉलो करती हैं. उन्हें इस सीजन में दिव्या अग्रवाल बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं.
View this post on Instagram
अर्शी खान दिव्या अग्रवाल के व्यक्तित्व को बिल्कुल पसंद नहीं कर रही है. एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस ओटीटी के चल रहे सीज़न के बारे में बात की और बताया कि वो दिव्या को क्यों पसंद नहीं कर रही है और कैसे उसकी हरकतें उसे परेशान कर रही हैं. अर्शी खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि करण जौहर एक फेयर होस्ट हैं. दिव्या जिस तरह से उनका अनादर कर रही हैं, वो मुझे पसंद नहीं है. वो खुद को टीवी रियलिटी शो की रानी के रूप में सोच रही हैं. लेकिन वो बुलबुला जल्द ही फट जाएगा. मुझे लगता है. अगर वह वैसा ही व्यवहार करती रही और उसी रवैये के साथ खेलती रही. तो वो एक और प्रियंका जग्गा होगी. कोई भी प्रोडक्शन या चैनल उसके साथ काम नहीं करेगा.’
View this post on Instagram
अर्शी खान ने आगे कहा, ‘वो बस खुद को और अपने लवर वरुण सूद को नीचा दिखा रही है. जो एक अच्छा लड़का है. वो करण जौहर को विकास गुप्ता मान रही है जो उनके आखिरी शो. ऐस ऑफ स्पेस के होस्ट थे. वो गलती कर रही है और उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. उसके बारे में जो बात मुझे परेशान करती है वो ये है कि वो कहती है कि मुझे इस शो की आवश्यकता नहीं है. इस अवसर को पाने के लिए बाहर लोग मर रहे हैं जो उसके पास भी होना चाहिए. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये भी है कि दिव्या सलमान खान सर का नाम चर्चाओं में ला रही है. वो सच में एक चिड़चिड़ी लड़की है. जो लोग इस बात से अनजान हैं, दिव्या को शो के होस्ट करण जौहर ने 'संडे का वार' के दोनों एपिसोड में ये कहकर लताड़ लगाई थी कि उन्हें शो की जरूरत नहीं है और करण जौहर और सलमान खान उनकी राय को बदल या प्रभावित नहीं कर सकते.’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)