कभी Kangana Ranaut को डेट कर रहे थे Hrithik Roshan, अब इस स्टार के साथ हो रहे हैं एक्स वाइफ सुजैन के अफेयर के चर्चे
Sussanne Khan Arslan Goni Relation: सुजैन खान और अर्सलान गोनी की बढ़ती नजदीकियां मनोरंजन गलियारे में छाई हुई हैं. अर्सलान गोनी ने सुजैन संग अपने रिलेशन पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
![कभी Kangana Ranaut को डेट कर रहे थे Hrithik Roshan, अब इस स्टार के साथ हो रहे हैं एक्स वाइफ सुजैन के अफेयर के चर्चे Arslan Goni reacts on relationship and affir with hrithik roshan ex wife sussanne khan here is the truth कभी Kangana Ranaut को डेट कर रहे थे Hrithik Roshan, अब इस स्टार के साथ हो रहे हैं एक्स वाइफ सुजैन के अफेयर के चर्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/c62c6493091b4092d78b0964f6ba9c64_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sussanne Khan Arslan Goni Relation: बॉलीवुड स्टार्स अपमने बनते बिगड़ते रिलेशन और लव लाइफ को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं. ऐसी ही एक जोड़ी थी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की. ऋतिक और कंगना जहां इस दिनों ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कर अपनी लाइफ बिंदास अंदाज में जी रहे हैं तो वहीं अब तलाक के बाद ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर छाई हुई हैं. पिछले कुछ समय से सुजैन खान और अर्सलान गोनी की बढ़ती नजदीकियां मनोरंजन गलियारे में छाई हुई हैं. ऐसे में अब सुजैन के कथित बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने सुजैन संग अपने रिलेशन पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
अर्सलान गोनी ने हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में सुजैन संग अपने रिश्ते के बारे में बताया. एक्टर ने कहा, “सोशल मीडिया पर मजाक करना आम बात है. दोस्तों के साथ बस एक बर्थडे गेट-टुगेदर था. हर कोई अपने दोस्तों के जन्मदिन की पार्टियों में शामिल हो सकता है, है ना? लोग हमेशा अटकलें लगाते हैं और हम जानते हैं कि, इससे कैसे निपटना है … ध्यान न देकर.”
इसके आगे सुजैन संग अपने रिश्ते पर अर्सलान ने कहा, “सुजैन और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैं उनसे एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिला था. हमने इसे तुरंत हिट कर दिया. हम अन्य दोस्तों के साथ एक साथ घूमते हैं. वह बहुत अच्छी इंसान हैं.”
आपको बता दें कि सुजैन और अर्सलान की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और इन तस्वीरों में दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी साफ तौर पर दिखाई देती है. बीते दिन 4 दिसंबर 2021 को सुजैन खान और अर्सलान गोनी गोवा में अपना वेकेशन एंजॉय करके मुंबई लौटे थे. हालांकि, एयरपोर्ट पर दोनों को अलग-अलग स्पॉट किया गया. सुजैन जहां ब्लैक मिडी में नजर आईं, तो वहीं अर्सलान ब्लैक टी-शर्ट के साथ डेनिम जींस पहने देखे गए.
इसके साथ ही आपको बता दें कि 26 अक्टूबर 2021 को अर्सलान ने सुजैन खान को रोमांटिक तरीके से बर्थडे विश करके अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफिशियल जरूर कर दिया था. अर्सलान ने सुजैन खान के साथ अपने इंस्टा हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ अर्सलान ने कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग. मैं प्रार्थना करता हूं कि, आपके पास एक अच्छा साल और एक अद्भुत जीवन हो, मैंने अपने जीवन में आपका सबसे अच्छा दिल देखा है और यह एक बेहतरीन तस्वीर है. भगवान आपको वह सब कुछ प्रदान करें, जो आप चाहती हैं. ढेर सारा प्यार.”
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)