Arun Govil Bought Mercedes: टीवी के राम ने खरीदी चमचमाती मर्सिडीज, फैंस दे रहे हैं एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन
Arun Govil Post: छोटे पर्दे के राम यानी अरुण गोविल ने हाल ही में मर्सिडीज खरीदी है, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. अब फैंस उस पर रिएक्शन देने में लगे हुए हैं.
Arun Govil Shared His New Car Mercedes Video: छोटे पर्दे के राम के रूप में अरुण गोविल (Arun Govil) पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टव रहते हैं, साथ ही हमेशा कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर खुद के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं. अरुण गोविल (Arun Govil) ने सोमवार को लग्जरी कार खरीदी, ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की उन्होंने जानकारी दी. अरुण (Arun Govil) ने जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की, फैंस ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. दरअसल हाल ही में एक्टर ने जर्मन मेड लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज खरीदी है. इस खुशखबरी को उन्होंने ट्वीटर और इंस्टाग्राम (Arun Govil Instagram) पर साझा किया.
वीडियो को शेयर कर अरुण ने हिंदी में कैप्शन लिखा-परिवार में प्रभु कृपा से नए वाहन का आगमन हुआ है. अपेक्षित हैं आप सब की शुभकामनाएं. अरुण (Arun Govil) के संग वीडियो में उनकी पत्नी भी दिखाई दे रही हैं. वीडियो में चमचमाती ब्लैक कलर की कार पर से कवर हटाते हुए कपल ने कार को रिवील किया है. बाद की तस्वीरों में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है कि सेल्समेन उन्हें गाड़ी की चाबी दे रहे हैं. अरुण गोविल (Arun Govil) ने जिसके बाद वाइफ संग पूजा की और स्वास्तिक भी बनाया गाड़ी पर. जैसे ही अरुण (Arun Govil) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की, वायरल होने लगी.
प्रभु कृपा से परिवार में नए वाहन का आगमन हुआ है। आप सब की शुभकामनाएं अपेक्षित हैं। pic.twitter.com/2JEjlZzbOA
— Arun Govil (@arungovil12) June 6, 2022
ये भी पढ़ें:- Salman Khan को इस टीवी एक्टर की फीस के बारे में जानकर लगा था शॉक्ड, फिर एक कॉल कर करवाया सैलरी में इजाफा
साथ ही फैंस ने नई कार के लिए अरुण गोविल को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. वहीं दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया पर जय श्री राम के नारे लगा दिए. इतना ही नहीं बल्कि एक फैन ने फनी कॉमेंट भी किया, कि आप अब कहेंगे लक्ष्मण चाबी निकालना, लंका का हाल चाल अच्छा नहीं है आजकल. अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक बार इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) में श्री राम की भूमिका निभाने के बाद अकसर लोग उन्हें असली राम समझ आस्था रखने लगे थे.
ये भी पढ़ें:- एक्स मंगेतर Rashmika Mandanna के साथ ऐसे हैं Rakshit Shetty के रिश्ते, किया खुलासा